जगदीश टाइटलर को दिल्ली कांग्रेस का आमंत्रित सदस्य बनाए जाने पर बीजेपी को ऐतराज़

भाटिया ने कहा कि टाइटलर 1984 के सिख दंगों के आरोपी हैं. बावजूद इसके सोनिया गांधी ने उन्हें दिल्ली इकाई का स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया है. इससे देश में आक्रोश है. बीजेपी नेता ने आरोप लगाए कि कांग्रेस और गांधी परिवार ने सिख पीड़ितों का ज़ख़्म तो नही भर पाए लेकिन उस पर नमक छिडकने का काम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने जगदीश टाइटलर को दिल्ली कांग्रेस का आमंत्रित सदस्य बनाने पर एतराज जताया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली कांग्रेस प्रदेश कमेटी (Delhi Congress) के स्थायी आमंत्रित सदस्यों में सिख दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler) को रखे जाने पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस की प्रदेश कमेटी में 37 स्थायी आमंत्रित सदस्य हैं. इस लिस्ट में छठे नंबर पर जगदीश टाइटलर का नंबर है. 

भाटिया ने कहा कि टाइटलर 1984 के सिख दंगों के आरोपी हैं. बावजूद इसके सोनिया गांधी ने उन्हें दिल्ली इकाई का स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया है. इससे देश में आक्रोश है. बीजेपी नेता ने आरोप लगाए कि कांग्रेस और गांधी परिवार ने सिख पीड़ितों का ज़ख़्म तो नही भर पाए लेकिन उस पर नमक छिडकने का काम किया है.

महागठबंधन टूटने की चर्चा के बीच सोनिया गांधी ने लालू को किया फोन, CWC मीटिंग के बाद बजी घंटी

इस लिस्ट को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंजूरी दी है. चुनावी मौसम को भांपते हुए भाटिया ने पुराने बयान दोहराए और कहा कि राजीव गांधी ने कहा था बड़ा पेड़ गिरने पर धरती हिलती है.

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस 1984 दंगों के आरोपियों को सम्मानित करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर सोनिया गांधी ने दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला पढा होता.. तो ये स्वीकृति देने से पहले उनके हाथ कांप जाते. कांग्रेस नेताओं के लखीमपुर जाने पर भी बीजेपी नेता ने ऐतराज जताया.

VIDEO: Prime Time With Ravish Kumar: आरोप-प्रत्‍यारोप का चलेगा काम, असली मुद्दों से भटकाना है ध्‍यान

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के गरियाबंद में सुरक्षा बलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया | MetroNation@10