दलित मुख्यमंत्री सहन नहीं हो रहा बीजेपी को, पंजाब से बदला ले रहे पीएम: कांग्रेस

कांग्रेस ने यह भी आरोप कि बीजेपी ईडी का इस्तेमाल करते अरविन्द केजरीवाल को 'चोर दरवाजे' से मदद करने का खेल खेल रही है, लेकिन जनता चुनाव के जरिये उसे इसका जवाब देगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है.
नई दिल्ली:

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी  के रिश्तेदार को गिरफ्तार किए जाने के मामले में कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार को बीजेपी पर हमला करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) को उसका (बीजेपी)  'इलेक्शन डिपार्टमेंट' बताते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी को एक दलित मुख्यमंत्री सहन नहीं हो रहा है. कांग्रेस ने यह भी आरोप कि बीजेपी ईडी का इस्तेमाल करते अरविन्द केजरीवाल को 'चोर दरवाजे' से मदद करने का खेल खेल रही है, लेकिन जनता चुनाव के जरिये उसे इसका जवाब देगी.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला  ने एक बयान में कहा - 'पंजाब चुनाव से 15 दिन पहले मोदी सरकार की राजनीतिक नौटंकी फिर शुरू हो गयी है. बीजेपी का इलेक्शन डिपार्टमेंट - ईडी मैदान में उतर गया है.' सुरजेवाला ने दावा करते हुए कहा - 'क्रोनोलॉजी समझें - पंजाब के लोग अब किसान आंदोलन के पक्ष में खड़े होने की कीमत चुका रहे हैं. मोदी जी हार की हताशा में फर्जी छापे-गिरफ़्तारी करवा रहे है.'

''यदि आपने ईमानदार, नैतिकता से भरा बंदा नहीं दिया तो..'' : सीएम प्रत्‍याशी पर नवजोत सिद्धू ने दिए संकेत

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि 'यह हमला मुख्यमंत्री चन्नी पर नहीं, पंजाब पर है, किसान आंदोलन का समर्थन करने की सजा है, यह बदला है. किसानों के बीजेपी को चुनावों में दंड दिए जाने के आह्वान का.' सुरजेवाला ने कहा - 'ये हमला है ताकि छोटे मोदी - केजरीवाल की पार्टी की चोर दरवाजे से मदद की जा सके. केजरीवाल ने कृषि के काले क़ानून अधिसूचित किये थे, अब अहसान लौटाया जा रहा है.'

Advertisement

उधर एक अन्य बयान कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा - 'एक दलित मुख्यमंत्री को निशाना बनाया जा रहा है. 17 राज्यों में बीजेपी की सरकार है, लेकिन मोदी जी ने एक भी दलित को मुख्यमंत्री नहीं बनाया. क्या एक दलित मुख्यमंत्री बीजेपी और मोदी को हजम नहीं हो रहा है?' उन्होंने कहा, ‘वह पंजाब के किसानों से बदला लेना चाहते हैं. यह पंजाब को लेकर मोदी जी की नफरत को दिखाता है. यह पंजाब नहीं भूलेगा. पंजाब इसका जवाब देगा.' उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम से कांग्रेस डरने और झुकने वाली नहीं है. सुप्रिया ने सवाल किया, ‘बीजेपी की आय 5000 करोड़ रुपये कैसे हो गई? क्या ईडी इसकी जांच करेगी.'

Advertisement

''बीजेपी का 'इलेक्शन डिपार्टमेंट' ED मैदान में उतरा'': पंजाब के CM चन्‍नी के रिश्‍तेदार की गिरफ्तारी पर कांग्रेस खफा

Advertisement

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी को सीमावर्ती राज्य में कथित अवैध रेत खनन से जुड़े धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया था कि हनी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गुरुवार को देर रात गिरफ्तार किया गया. हनी, चन्नी की पत्नी की बहन के बेटे हैं. एजेंसी ने 18 जनवरी को उनके परिसरों पर छापा मारा था और करीब आठ करोड़ रुपये नकद जब्त करने का दावा किया था. पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है. मतगणना 10 मार्च को होगी.

'ईमानदार हो CM उम्मीदवार, वरना...' : पंजाब में कांग्रेस CM फेस के ऐलान से पहले बोले सिद्धू

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article