राजस्थान में 4 सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव दिलचस्प होते जा रहे हैं. इस क्रम में मंगलवार को निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी जीत का दावा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आठ विधायक क्रॉस वोट करेंगे और चार विधायक उनका समर्थन कर रहे हैं. अभी वह उनके नामों का खुलासा नहीं कर सकते.
सुभाष चंद्रा ने कहा कि इस चुनाव को जीतने के बाद मैं निश्चित रूप से नामों का ऐलान करूंगा. गुपचुप तरीके से कई विधायक मेरे संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक क्रॉस वोट करेंगे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के सचिन पायलट को भी मैसेज दिया
यह बताते हुए कि सचिन पायलट के पिता, राजेश पायलट, उनके दोस्त थे, चंद्रा ने कहा कि सचिन पायलट के पास अब एक "युवा और लोकप्रिय नेता" के रूप में एक अवसर है. वह इसका इस्तेमाल बदला लेने या मैसेज देने के अवसर के रूप में कर सकते हैं. अगर सचिन पायलट इस अवसर से चूक जाते हैं, तो वह 2028 तक मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे.
यह भी पढ़ें:
राजस्थान राज्यसभा चुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को वोट देंगे आरएलपी के विधायक, बोले हनुमान बेनीवाल
राजस्थान में राज्यसभा चुनाव: BSP ने कांग्रेस में शामिल अपने 6 विधायकों को सुभाष चंद्रा को वोट देने का दिया निर्देश
राज्यसभा चुनाव : मीडिया जगत के दो दिग्गजों की 'एंट्री' ने दो राज्यों में कांग्रेस-बीजेपी की जंग को बनाया दिलचस्प
राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में उद्योगपति सुभाष चंद्रा की सरप्राइज इंट्री, मुकाबला बना दिलचस्प