भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए पूछा है कि क्या आपकी पार्टी में लोकतंत्र है. संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि आपातकाल के वक्त किसने लोकतंत्र की हत्या की, जिनकी पार्टी में लोकतंत्र नहीं, वो लोकतंत्र की बात कर रहे हैं. बता दें, राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि हिन्दुस्तान में कोई भी व्यक्ति अगर सरकार के खिलाफ कुछ बोलता है तो उसके पीछे सरकार की सभी संस्थाएं पड़ जाती है. लोकतंत्र बस एक भूली बिसरी याद बनकर रह गई है. देश में लोकतंत्र नहीं है.
प्रहलाद जोशी ने साथ ही कहा, जिन लोगों ने उनकी पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने की बात की, उनके साथ पार्टी ने क्या किया? ये महात्मा गांधी के वंशज नहीं हैं. ये तो नकली गांधी हैं. इनकी विचारधारा भी नकली है. लोकतंत्र में जनता मालिक होती है. सभी चुनाव में जनता हमारा साथ दे रही है, इसका मतलब है कि वो हमारी विचारधारा और फैसले का समर्थन कर रही है.
"जो डरता है, वही धमकाता है, और वे डरते ही हैं..." : राहुल गांधी का मोदी सरकार पर वार
साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा, कानून अपना काम कर रहा है, हम इस प्रक्रिया में कोई हस्तक्षेप नहीं करते. वो अदालत भी गए थे लेकिन अदालत ने खारिज कर दिया. उन्हें देश के कानून-अदालत में कोई भरोसा नहीं है. उन्हें डर किस बात का है अगर कुछ गलत नहीं किया तो बरी हो जाएंगे. मोदी सरकार को दोष देना सही नहीं है.
महंगाई, बेरोजगारी पर कांग्रेस का देशव्यापी हल्लाबोल, PM हाउस घेरने का ऐलान: 10 बातें
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा था कि ये गांधी परिवार पर इसलिए हमला करते हैं क्योंकि हम एक विचारधारा और लोकतंत्र के लिए लड़ते हैं, इस विचारधारा का करोड़ों लोग समर्थन करते हैं और वर्षों से ये हो रहा है. मेरे परिवार ने जान दी है. ये हमारी जिम्मेदारी है. जब हिन्दुस्तान को बांटा जाता है या हिन्दू-मुस्लिम कहकर लड़ाया जाता है तो हमें दर्द होता है. ये एक परिवार नहीं, विचारधारा है.
लोकतंत्र की लड़ाई में गांधी परिवार ने अपनों को खोया है : राहुल गांधी