'मंत्री सत्येंद्र जैन को क्यों ‘‘बचा’’ रहे हैं ?' : भाजपा ने केजरीवाल सरकार से पूछे सवाल

दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में पूनावाला ने नयी आबकारी नीति वापस लेने के फैसले को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह कदम भाजपा के इस दावे की पुष्टि करता है कि यह ‘‘शराब घोटाला था, न कि शराब नीति.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर सत्येंद्र जैन को ‘बचाने’ का आरोप लगाया
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला तेज करते हुए शनिवार को उनसे सवाल किया कि वह भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुए अपने मंत्री सत्येंद्र जैन को क्यों ‘‘बचा'' रहे हैं. भाजपा ने उनसे पूछा कि क्या जैन के पास केजरीवाल की कोई फाइल है.

जैन पर शुक्रवार को अदालत की एक टिप्पणी के हवाले से भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘‘केजरीवाल को इस पर विचार करना चाहिए कि क्या उन्हें जैन को मंत्री पद पर बरकरार रखना चाहिए.''

उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार जैन का इस्तीफा क्यों नहीं मांग रहे हैं. पूनावाला ने कहा, ‘‘केजरीवाल शायद इसलिए मंत्री को बचा रहे हैं, क्योंकि जैन के पास उनकी कोई फाइल है.''

दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में पूनावाला ने नयी आबकारी नीति वापस लेने के फैसले को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह कदम भाजपा के इस दावे की पुष्टि करता है कि यह ‘‘शराब घोटाला था, न कि शराब नीति.''

ये भी पढ़ें- 

ये भी देखें-पटना में जेपी नड्डा का विरोध, नई शिक्षा नीति वापस लेने की मांग

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: NDTV से मुकेश सहनी बोले– 'हमारी जीत मतलब मछुआरा समाज की ताकत' | Exclusive
Topics mentioned in this article