भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनावी राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में नए प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी को राजस्थान का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल और हरियाणा के नेता कुलदीप बिश्नोई को राजस्थान में सह-प्रभारी बनाया गया है. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर को छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. जबकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया सह चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं.
इसके अलावा केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव को मध्य प्रदेश का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव यहां सह चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं. वहीं, प्रकाश जावड़ेकर तेलंगाना के चुनाव प्रभारी नियुक्त हुए हैं.
केंद्रीय महासचिव सुनील बंसल सह चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं.
प्रकाश जावड़ेकर पहले से केरल के संगठन प्रभारी हैं, जबकि चुनाव के मद्देनजर उन्हें तेलांगाना की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. इसी सुनील बंसल पहले से ही तीन राज्यों के संगठन प्रभारी है. अब उन्हें तेलांगाना चुनाव में सहप्रभारी बनाया गया है. इन चारों राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. मध्य प्रदेश को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में कांग्रेस और दूसरे दलों की सरकार है. वहीं मिजोरम में भी चुनाव होना है.
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2023) और इस साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) को देखते बीजेपी ने मंगलवार को 4 राज्यों पंजाब, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और झारखंड में प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए थे. कांग्रेस से आए सुनील जाखड़ को पंजाब की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि आंध्र प्रदेश में डी पुरंदेश्वरी और तेलंगाना में जी किशन रेड्डी को पार्टी की कमान सौंपी गई है. वहीं, झारखंड में बाबू लाल मरांडी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाएंगे. पार्टी हाईकमान ने एटाला राजेंद्र को तेलंगाना में बीजेपी के चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी में कई और बदलाव होने की उम्मीद है. यह समझा जाता है कि जम्मू-कश्मीर, केरल और कर्नाटक जैसे कई राज्यों में संगठनात्मक परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. इन निर्णयों के परिणामस्वरूप अगले कुछ दिनों में मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) में बदलाव भी हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-
BJP ने संगठन में किए कई बदलाव : कहीं पुराने चेहरे तो, कहीं दूसरे दल से आए नेता पर जताया भरोसा