भाजपा ने लोकसभा, विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

भाजपा ने असम, हिमाचल प्रदेश, नगालैंड और त्रिपुरा की एक-एक सीट से अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम भी घोषित किए, जिनमें क्रमशः पी मार्गेरिटा, सिकंदर कुमार, एस फांगनोन कोन्याक और माणिक साहा शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बोचहां विधानसभा के उपचुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार का फैसला महत्वपूर्ण है
नई दिल्ली:

भाजपा ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए अग्निमित्र पॉल को और बिहार से बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए बेबी कुमारी को उम्मीदवार बनाया है. पॉल तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और भाजपा के पूर्व नेता शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी.

वहीं, बोचहां विधानसभा के उपचुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार का फैसला महत्वपूर्ण है क्योंकि बिहार में उसकी गठबंधन सहयोगी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के विधायक की मौत के बाद यह सीट रिक्त हुई है. वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी बिहार में सरकार का हिस्सा होने के बावजूद हाल के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ कई सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.

भाजपा ने असम, हिमाचल प्रदेश, नगालैंड और त्रिपुरा की एक-एक सीट से अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम भी घोषित किए, जिनमें क्रमशः पी मार्गेरिटा, सिकंदर कुमार, एस फांगनोन कोन्याक और माणिक साहा शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:
भाजपा के झूठे विमर्श का मुकाबला करें एमवीए के युवा विधायक: शरद पवार
केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे का दावा, एमवीए के 25 विधायक भाजपा के संपर्क में
BJP में चल रही नफरत की राजनीति के कारण लिया पार्टी छोड़ने का फैसला : बाबुल सुप्रियो

महाराष्ट्र में केंद्र बनाम राज्य सरकार, गिरफ्तारी के खौफ में दर्जन भर नेता

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump का ‘हमला’ – क्या है भारत की तैयारी? NDTV Election Café
Topics mentioned in this article