पश्चिम बंगाल के संदेशखाली का असर अभी भी देखने को मिल रहा है. इस मुद्दे पर भाजपा का हंगामा जारी है. अभी हाल ही में हुए एक मामले में भाजपा ने टीएमसी पर महिलाओं का निरादर करने का आरोप लगया है. दरअसल, टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पति के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस वीडियो को देखने के बाद भाजपा ने अपनी नाराजगी जताई है. भाजपा ने नुसरत जहां को घेरते हुए लिखा है, एक तरफ संदेशखाली में महिलाएं आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ नुसरत जहां वेलेंनटाइन डे मना रही हैं.
देखें वीडियो
वीडियो पर भाजपा का कटाक्ष
टीएमसी सांसद नसरत जहां पर कटाक्ष करते हुए भाजपा ने लिखा कि 'प्राथमिकताएं मायने रखती हैं...संदेशखाली में महिलाएं अपने सम्मान के लिए प्रदर्शन कर रही हैं और वहीं बशीरहाट से टीएमसी सांसद वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रही हैं.'
पति के साथ सांसद की तस्वीर
संदेशखाली में विरोध प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं के साथ बातचीत से पता चला कि भाजपा द्वारा लगाए गए बलात्कार और यौन हिंसा के आरोप सच नहीं हो सकते हैं, लेकिन कई लोगों को पार्टी कार्यालय में देर रात बुलाया गया था और इनकार करने पर उन्हें धमकी दी गई थी. कुछ महिलाओं ने अपने पतियों पर अत्याचार किये जाने की बात भी कही.
एनडीटीवी ने बुधवार को भारत-बांग्लादेश सीमा के करीब एक द्वीप संदेशखाली का दौरा किया, जहां सभी एंट्री प्वाइंट्स पर निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. इस बीच कुछ महिलाएं जो तृणमूल के ताकतवर नेता शेख शाहजहां के सहयोगियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं, बोलने के लिए सहमत हुईं. ये महिलाएं बेहद डरी हुई थीं, जो उनके चेहरों पर भी नजर आ रहा था. उनमें से कोई भी प्रतिशोध और उत्पीड़न के डर से टेलीविजन कैमरों के सामने अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहती थीं.
बंगाल में संदेशखाली की घटना को लेकर जारी विवादों के बीच वहां जा रहे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की पुलिस के साथ झड़प हो गयी. इस घटना में उन्हें हल्की चोट लगी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukant Majumdar) को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया
इसे भी पढ़ें- संदेशखाली जा रहे बंगाल BJP चीफ पुलिस से झड़प में जख्मी, अस्पताल में भर्ती