TMC सांसद नुसरत जहां की वैलेन्टाइन्स डे तस्वीर पर भड़की BJP, कह दी यह बड़ी बात

टीएमसी सांसद नसरत जहां पर कटाक्ष करते हुए भाजपा ने कहा है कि 'प्राथमिकताएं मायने रखती हैं...संदेशखाली में महिलाएं अपने सम्मान के लिए प्रदर्शन कर रही हैं और वहीं बशीरहाट से टीएमसी सांसद वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रही हैं.' 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नुसरत जहां ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पति के साथ एक वीडियो शेयर किया है.

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली का असर अभी भी देखने को मिल रहा है. इस मुद्दे पर भाजपा का हंगामा जारी है. अभी हाल ही में हुए एक मामले में भाजपा ने टीएमसी पर महिलाओं का निरादर करने का आरोप लगया है. दरअसल, टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पति के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस वीडियो को देखने के बाद भाजपा ने अपनी नाराजगी जताई है. भाजपा ने नुसरत जहां को घेरते हुए लिखा है, एक तरफ संदेशखाली में महिलाएं आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ नुसरत जहां वेलेंनटाइन डे मना रही हैं.

देखें वीडियो


वीडियो पर भाजपा का कटाक्ष

टीएमसी सांसद नसरत जहां पर कटाक्ष करते हुए भाजपा ने लिखा कि 'प्राथमिकताएं मायने रखती हैं...संदेशखाली में महिलाएं अपने सम्मान के लिए प्रदर्शन कर रही हैं और वहीं बशीरहाट से टीएमसी सांसद वैलेंटाइन डे  सेलिब्रेट कर रही हैं.' 

Advertisement

पति के साथ सांसद की तस्वीर

Advertisement

संदेशखाली में विरोध प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं के साथ बातचीत से पता चला कि भाजपा द्वारा लगाए गए बलात्कार और यौन हिंसा के आरोप सच नहीं हो सकते हैं, लेकिन कई लोगों को पार्टी कार्यालय में देर रात बुलाया गया था और इनकार करने पर उन्हें धमकी दी गई थी. कुछ महिलाओं ने अपने पतियों पर अत्याचार किये जाने की बात भी कही.

Advertisement

एनडीटीवी ने बुधवार को भारत-बांग्लादेश सीमा के करीब एक द्वीप संदेशखाली का दौरा किया, जहां सभी एंट्री प्‍वाइंट्स पर निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. इस बीच कुछ महिलाएं जो तृणमूल के ताकतवर नेता शेख शाहजहां के सहयोगियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं, बोलने के लिए सहमत हुईं. ये महिलाएं बेहद डरी हुई थीं, जो उनके चेहरों पर भी नजर आ रहा था. उनमें से कोई भी प्रतिशोध और उत्पीड़न के डर से टेलीविजन कैमरों के सामने अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहती थीं.

Advertisement

बंगाल में संदेशखाली की घटना को लेकर जारी विवादों के बीच वहां जा रहे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की पुलिस के साथ झड़प हो गयी. इस घटना में उन्हें हल्की चोट लगी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukant Majumdar) को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया

इसे भी पढ़ें- संदेशखाली जा रहे बंगाल BJP चीफ पुलिस से झड़प में जख्मी, अस्पताल में भर्ती

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा