Bitcoin की कीमत रिकॉर्ड 1 लाख 6 हजार डॉलर के पार, ट्रंप के इस बयान ने भरा जोश

Bitcoin के अलावा Ethereum जैसी अन्य क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी गई है. एनालिस्ट को उम्मीद है कि बिटकॉइन जल्द ही $110,000 को छू सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बता दें कि ट्रंप की जीत के बाद Bitcoin की कीमत में लगातार तेजी देखी जा रही है.
नई दिल्ली:

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट से आज एक बड़ी खबर आई है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin Price Today) 1 लाख 6 हजार डॉलर के पार पहुंच गई है. इंडियन करेंसी में इसकी वैल्यू 89 लाख रुपये से ज़्यादा है. फिलहाल एक बिटकॉइन की कीमत 89,92,568 रुपये है. इस तेजी का मुख्य कारण डोनाल्ड ट्रम्प का एक बयान है, जिसमें उन्होंने संकेत दिया है कि वह अमेरिका के लिए एक Bitcoin रिजर्व बनाने की योजना बना रहे हैं, जो तेल रिजर्व की तरह होगा.

Bitcoin के अलावा अन्य क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में भी बढ़ोतरी

इस खबर के बाद Bitcoin की कीमतों में तेजी आ गई और यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई. वहीं, Ethereum लगभग 3% बढ़कर 4,014 पर है. इसके अलावा अन्य क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी गई है.

पिछले सप्ताह के अंत में जब ट्रम्प से पूछा गया कि क्या वह तेल के जैसे क्रिप्टो रिजर्व बनाने की योजना बना रहे हैं तो, ट्रम्प ने कहा,  "हाँ, मुझे ऐसा लगता है. हम क्रिप्टोकरेंसी के साथ कुछ बड़ा करने जा रहे हैं, क्योंकि हम नहीं चाहते कि चीन या कोई और इसे अपना ले. हम इसके लीडर बनना चाहते हैं."

अन्य देश भी क्रिप्टोकरेंसी स्ट्रैटजिक रिजर्व बनाने पर कर रहे विचार

बता दें कि अन्य देश भी क्रिप्टोकरेंसी स्ट्रैटजिक रिजर्व बनाने पर विचार कर रहे हैं. इससे पहले, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी इस महीने की शुरुआत में विदेशी मुद्रा में क्रिप्टोकरेंसी रिजर्व रखने की आवश्यकता पर सवाल उठाया था और कहा था कि ऐसे रिजर्व का घरेलू निवेश में उपयोग करना अधिक आकर्षक है.

जल्द ही $110,000 के पार जा सकता है Bitcoin

बता दें कि ट्रंप की जीत के बाद Bitcoin की कीमत में लगातार तेजी देखी जा रही है. एनालिस्ट को उम्मीद है कि बिटकॉइन जल्द ही $110,000 को छू सकता है.

Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: आज 'महिला अदालत' लगाएगी AAP | Delhi Elections | Arvind Kejriwal | Akhilesh Yadav