12 से 18 साल के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल-ई की कोविड वैक्सीन Corbevax को मिली मंजूरी

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने हाल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि टीकाकरण की अतिरिक्त जरूरत और इसके लिए और अधिक आबादी को शामिल करने की समीक्षा नियमित तौर पर की जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
यह भारत में ही कोविड-19 के खिलाफ विकसित आरबीडी आधारित टीका है
नई दिल्ली:

भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की विशेषज्ञ समिति ने सोमवार को 12 से 18 साल के बच्चों के लिए कुछ शर्तों के साथ बायोलॉजिकल ई के कोविड-19 टीके ‘कोर्बेवैक्स' का आपात इस्तेमाल करने की मंजूरी देने की अनुशंसा की.सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार ने अबतक 15 साल से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण करने पर फैसला नहीं लिया है.नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने हाल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि टीकाकरण की अतिरिक्त जरूरत और इसके लिए और अधिक आबादी को शामिल करने की समीक्षा नियमित तौर पर की जाती है.

Covid वैक्सीन के बूस्टर डोज़ से कितने लंबे वक्त तक मिलती है सुरक्षा? इस स्टडी में मिला ये जवाब

भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) पहले ही कोर्बेवैक्स को अपनी मंजूरी 28 दिसंबर को सीमित आधार पर आपात स्थिति के लिए दे चुके हैं.यह भारत में ही कोविड-19 के खिलाफ विकसित आरबीडी आधारित टीका है. हालांकि, इस टीके को देश के टीकाकरण अभियान में शामिल नहीं किया गया है.

सूत्रों ने बताया, ‘‘सीडीएससीओ की कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने आवेदन पर विचार विमर्श किया और बायोलॉजिकल ई के कोर्बेवैक्स को 12 से 18 साल से कम उम्र के समूह पर सीमित तौर पर आपात इस्तेमाल की कुछ शर्तों के साथ मंजूरी देने की अनुशंसा की.'' उन्होंने बताया कि इस सिफारिश को अंतिम मंजूरी के लिए डीसीजीआई को भेजा गया है.

Advertisement

अमेरिकी कंपनी Johnson & Johnson ने रोका COVID-19 वैक्सीन का उत्पादन : रिपोर्ट

उल्लेखनीय है कि नौ फरवरी को डीसीजीआई को भेजे गए आवेदन में बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के गुणवत्ता एवं नियमन मामलों के प्रमुख श्रीनिवास कोसाराजू ने कहा कि कंपनी को कोर्बेवैक्स का पांच से 18 साल की आयु वर्ग पर दूसरे-तीसरे चरण के चिकित्सकीय परीक्षण की अनुमति पिछले साल सितंबर में मिली थी.

Advertisement

कोर्बेवैक्स टीका मांसपेशियों के जरिये शरीर में पहुंचाया जाएगा और 28 दिनों के भीतर दो खुराक लेनी होगी.इस टीके का भंडारण दो से आठ डिग्री सेल्सियस पर किया जाता है.

Advertisement

'99 लाख लोगों ने नहीं ली है पहली डोज', कोरोना के मामले में महाराष्ट्र को लेकर खुलासा

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jagdeep Singh कौन हैं । एक दिन Salary 48 करोड़ । दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO
Topics mentioned in this article