बिल गेट्स ने PM मोदी से की मुलाकात, AI, तकनीक सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

बिल गेट्स ने कहा कि उन्होंने PM मोदी के साथ भारत के विकास, विकसित भारत 2047 के मार्ग और स्वास्थ्य, कृषि, एआई और अन्य क्षेत्रों में प्रगति पर भी चर्चा की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिल गेट्स.

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने बुधवार को नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, "हमेशा की तरह, बिल गेट्स के साथ एक शानदार बैठक हुई. हमने आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में तकनीक, नवाचार और स्थिरता सहित विभिन्न मुद्दों पर बात की."

वहीं बिल गेट्स ने कहा कि उन्होंने PM मोदी के साथ भारत के विकास, विकसित भारत 2047 के मार्ग और स्वास्थ्य, कृषि, एआई और अन्य क्षेत्रों में प्रगति पर भी चर्चा की.

बिल गेट्स ने पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, "मैंने पीएम मोदी के साथ भारत के विकास, 2047 में विकसित भारत के मार्ग और स्वास्थ्य, कृषि, एआई और अन्य क्षेत्रों में रोमांचक प्रगति के बारे में बहुत अच्छी चर्चा की, जो आज प्रभाव पैदा कर रहे हैं. यह देखना प्रभावशाली है कि भारत में नवाचार स्थानीय और वैश्विक स्तर पर किस तरह से प्रगति को गति दे रहा है."

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी मिले बिल गेट्स

अपनी यात्रा के दौरान, बिल गेट्स ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाकात की और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने में भारत सरकार और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के बीच चल रहे सहयोग की समीक्षा की. जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा, "आज बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के संस्थापक बिल गेट्स से मुलाकात की. हमने फाउंडेशन के साथ हमारे सहयोग के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा, विशेष रूप से मातृ स्वास्थ्य, टीकाकरण और स्वच्छता में भारत द्वारा हासिल की गई उल्लेखनीय प्रगति पर चर्चा की.

Advertisement
Advertisement

उन्होंने आगे लिखा कि मैंने स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने और प्रभावशाली पहलों को आगे बढ़ाने में फाउंडेशन के बहुमूल्य समर्थन को स्वीकार किया. हम अपने सहयोग ज्ञापन को नवीनीकृत करने, सभी नागरिकों के लिए सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने की हमारी साझा प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं."

Advertisement

बिल गेट्स ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के साथ भी चर्चा की, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और रोजगार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसे मुद्दे शामिल रहे. वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी रायसीना डायलॉग के दौरान बिल गेट्स से मुलाकात की.

Featured Video Of The Day
Top Headlines March 20: Punjab Farmers Protest | Shambhu Border | Nagpur Violence | Meerut Murder