गेट्स फाउंडेशन ने हेल्थ इनोवेशन के लिए 8.6 अरब अमेरिकी डॉलर के रिकॉर्ड वार्षिक बजट की घोषणा की

गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरमैन बिल गेट्स (Bill Gates), ‘‘ हम स्वास्थ्य के फ्यूचरके बारे में बात किए बिना ह्यूमन फ्यूचर के बारे में बात नहीं कर सकते.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Bill And Melinda Gates Foundation ने 2026 तक अपने वार्षिक खर्च को नौ अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाने की भी प्रतिबद्धता जताई.
दावोस:

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill And Melinda Gates Foundation) ने 2024 के लिए 8.6 अरब अमेरिकी डॉलर के अपने सबसे बड़े वार्षिक बजट की सोमवार को घोषणा की. इसका एक हिस्सा हेल्थ इनोवेशन (Health Innovation) को आगे बढ़ाने में खर्च किया जाएगा. यह बजट पिछले वर्ष की तुलना में चार प्रतिशत अधिक है. फाउंडेशन ने 2026 तक अपने वार्षिक खर्च को नौ अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाने की भी प्रतिबद्धता जताई.

दावोस में वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम (World Economic Forum) यानी डब्ल्यूईएफ (WEF) की वार्षिक बैठक से पहले गेट्स फाउंडेशन ने यह घोषणा की.

गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरमैन बिल गेट्स (Bill Gates), ‘‘ हम स्वास्थ्य के भविष्य के बारे में बात किए बिना मानवता के भविष्य के बारे में बात नहीं कर सकते.''

बिल गेट्स ने कहा, ‘‘ हर दिन, नवजात शिशु तथा छोटे बच्चे जान गंवा देते हैं. मातओं की जन्म देते समय मृत्यु हो जाती है, जिससे परिवार तबाह हो जाते हैं. इन सब ने मेरी रातों की नींद उड़ा दी है. यह अस्वीकार्य है, खासकर जब हमने पहले ही ऐसे कई समाधान विकसित कर लिए हैं जो उनकी जान बचा सकते हैं. एक मजबूत, अधिक स्थिर दुनिया के निर्माण की नींव अच्छे स्वास्थ्य के आधार पर ही रखी जा सकती है.''

ग्लोबल हल्थ में इन्वेस्ट हमारे फ्यूचर में इन्वेस्ट-  मेलिंडा फ्रेंच गेट्स

गेट्स फाउंडेशन की को-चेयरमैन मेलिंडा फ्रेंच गेट्स (Melinda French Gates) ने कहा, ‘‘ ग्लोबल हल्थ में इन्वेस्ट हमारे फ्यूचर में इन्वेस्ट है. जब दुनिया प्रूवन सॉल्यूशन पर पैसा लगाती है, तो वह आने वाली पीढ़ियों के लिए मजबूत, हेल्थ एंड  रेजिलिएंट कम्युनिटीज का निर्माण करती है.''


 

Featured Video Of The Day
Border Gavaskar Trophy में India की हार के क्या रहे बड़े कारण, टीम के सामने कई सवाल | Australia