Bilaspur Election Results 2023: जानें, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) विधानसभा क्षेत्र को

बिलासपुर विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 217971 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 67896 ने कांग्रेस उम्मीदवार शैलेश पांडे को वोट देकर जिताया था, जबकि 56675 वोट पा सके बीजेपी प्रत्याशी अमर अग्रवाल 11221 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में 7 तथा 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

आज से 22 साल पहले मध्य प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) राज्य के उत्तर क्षेत्र में मौजूद है बिलासपुर जिला, जहां बसा है बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 217971 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार शैलेश पांडे को 67896 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार अमर अग्रवाल को 56675 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 11221 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में बिलासपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अमर अग्रवाल ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 72255 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार वाणी राव को 56656 वोट मिल पाए थे, और वह 15599 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अमर अग्रवाल को कुल 60784 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अनिल टाह दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 51408 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 9376 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Indian Student Shot Dead in US: भारतीय छात्र की Washington DC में गोली मारकर हत्या | Hyderabad
Topics mentioned in this article