बिहार का अंडा चोर प्रिंसिपल, मिड डे मील का ऐसे कर रहा था शिकार, देखें VIDEO

जानकारी के मुताबिक वह हमेशा की तरह मिड डे मील की गाड़ी आने पर रोजाना की तरह झोला लेकर बच्चों के हिस्से के अंडे ले जाने के लिए खड़े हो गए और अपने झोले में अंडे भरने लगे और तभी किसी ने उनका वीडियो बना लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वैशाली:

बिहार का शिक्षा विभाग और सरकार के शिक्षक आए दिन ही किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहते हैं और इसी बीच बिहार के वैशाली से एक बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, लालगंज के रिखर माध्यमिक विद्यालय का यह मामला है. यहां के प्रिंसिपल सूरेश सहानी अपने ही छात्रों के अंडे चुराकर ले जाते थे और इसका खुलासा तब हुआ जब एक शख्स ने उनका अंडे चुराने का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. 

जानकारी के मुताबिक वह हमेशा की तरह मिड डे मील की गाड़ी आने पर रोजाना की तरह झोला लेकर बच्चों के हिस्से के अंडे ले जाने के लिए खड़े हो गए और अपने झोले में अंडे भरने लगे और तभी किसी ने उनका वीडियो बना लिया. प्रिंसिपल के अंडे चोरी करने के वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी ने जांच बैठाई और इसमें स्पष्ट तौर पर लिखा गया कि आपके द्वारा मध्याह भोजन के मेनू के अंडे चुराने का वीडियो सामने आया है. 

इसी मामले में जब छात्रों से पूछताछ की गई तो पता चला कि बिहार सरकार की ओर से मिड डे मील में छात्रों के लिए हर रोज जो मेनू निर्धारित किया जाता है उसका भोजन छात्रों को नहीं मिलता है. कभी उनके मेनू से सलाद गायब हो जाती है तो कभी अंडे. इसके बाद शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्याक पर विभाग की छवि धूमिल करने और सरकारी संपत्ति का गलत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. 

इधर बच्चे के साथ साथ रसोईया भी बता रहे हैं कि अंडा कम रहता है मगर प्राचार्य महोदय कुछ इस तरह सफाई दे देते हैं. (कौशल किशोर पाठक की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
Top Headlines of the Day: Air India पर भड़के Shivraj Singh Chouhan | Champions Trophy में IND vs PAK