बिहार का अंडा चोर प्रिंसिपल, मिड डे मील का ऐसे कर रहा था शिकार, देखें VIDEO

जानकारी के मुताबिक वह हमेशा की तरह मिड डे मील की गाड़ी आने पर रोजाना की तरह झोला लेकर बच्चों के हिस्से के अंडे ले जाने के लिए खड़े हो गए और अपने झोले में अंडे भरने लगे और तभी किसी ने उनका वीडियो बना लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वैशाली:

बिहार का शिक्षा विभाग और सरकार के शिक्षक आए दिन ही किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहते हैं और इसी बीच बिहार के वैशाली से एक बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, लालगंज के रिखर माध्यमिक विद्यालय का यह मामला है. यहां के प्रिंसिपल सूरेश सहानी अपने ही छात्रों के अंडे चुराकर ले जाते थे और इसका खुलासा तब हुआ जब एक शख्स ने उनका अंडे चुराने का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. 

जानकारी के मुताबिक वह हमेशा की तरह मिड डे मील की गाड़ी आने पर रोजाना की तरह झोला लेकर बच्चों के हिस्से के अंडे ले जाने के लिए खड़े हो गए और अपने झोले में अंडे भरने लगे और तभी किसी ने उनका वीडियो बना लिया. प्रिंसिपल के अंडे चोरी करने के वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी ने जांच बैठाई और इसमें स्पष्ट तौर पर लिखा गया कि आपके द्वारा मध्याह भोजन के मेनू के अंडे चुराने का वीडियो सामने आया है. 

Advertisement

इसी मामले में जब छात्रों से पूछताछ की गई तो पता चला कि बिहार सरकार की ओर से मिड डे मील में छात्रों के लिए हर रोज जो मेनू निर्धारित किया जाता है उसका भोजन छात्रों को नहीं मिलता है. कभी उनके मेनू से सलाद गायब हो जाती है तो कभी अंडे. इसके बाद शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्याक पर विभाग की छवि धूमिल करने और सरकारी संपत्ति का गलत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. 

Advertisement

इधर बच्चे के साथ साथ रसोईया भी बता रहे हैं कि अंडा कम रहता है मगर प्राचार्य महोदय कुछ इस तरह सफाई दे देते हैं. (कौशल किशोर पाठक की रिपोर्ट)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के Balod में Trading Investment के नाम पर Online 50 लाख 48 हजार की ठगी | Breaking