बिहार में 13 दिसंबर से दो दिन का वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन, देश-विदेश की 600 कंपनियां लेंगी भाग 

महासेठ ने कहा कि इस सम्मेलन के समापन दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव शामिल होंगे .

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सम्मेलन के समापन दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल होंगे. (फाइल)
पटना:

बिहार (Bihar) राज्य को प्रमुख निवेश केंद्रों में से एक के तौर पर विकसित करने के लक्ष्य के साथ 13 दिसंबर से पटना में दो दिन के ‘‘वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन'' (Global Investor Summit) की मेजबानी करेगा. बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ () ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023'' एक वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन है जिसका उद्देश्य राज्य को एक आकर्षक वैश्विक निवेश गंतव्य के रूप में पेश करना है. 13 दिसंबर से शुरू होने वाला दो दिन का यह सम्मेलन कपड़ा, खाद्य प्रसंस्करण, आईटी, जैव ईंधन आदि जैसे प्रमुख क्षेत्रों में राज्य के रणनीतिक लाभों पर प्रकाश डालेगा.''

उन्होंने कहा कि यह शिखर सम्मेलन जिसमें भारत और विदेश की 600 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी, औद्योगिक विकास और निवेश में अग्रणी बनने की दिशा में बिहार की यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

महासेठ ने कहा, ‘‘इस आयोजन में प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर चर्चा, औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण और राज्य नेतृत्व के साथ उच्चस्तरीय बैठकें होंगी, जो बिहार में औद्योगिक विकास और निवेश के लिए एक नया मानक स्थापित करेंगी.''

Advertisement

उन्होंने कहा कि राज्य ने निवेशकों को आकर्षित करने वाली नीतियां बनाई हैं, विशेष रूप से लॉजिस्टिक्स, कपड़ा और चमड़ा क्षेत्रों में पर्याप्त समर्थन और प्रोत्साहन प्रदान किया है.

Advertisement

महासेठ ने कहा कि इस सम्मेलन के समापन दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव शामिल होंगे .

Advertisement

इसी तरह का विचार व्यक्त करते हुए बिहार सूचना और जनसंपर्क विभाग के संजय कुमार झा ने कहा, ‘‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 राज्य में निवेश के अवसरों की पहचान करने के लिए एक प्रमुख मंच होगा. राज्य अब औद्योगिक निवेश के लिए एक आदर्श स्थान है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार पिछले कई वर्षों से राज्य के समग्र विकास को गति प्रदान करने के लिए केंद्र से बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* UP में सबसे अधिक क्राइम.. राजस्थान में रेप के मामले ज्यादा, देश में साइबर अपराध बनी चुनौती : NCRB की रिपोर्ट
* बिहार : सिपाही ने बीच सड़क अपने SI की लगा दी क्लास, मारपीट तक की आ गई नौबत, वीडियो हुआ वायरल
* बिहार के वैशाली में हुआ 'पकड़ौवा विवाह', बंदूक के जोर पर कराई शिक्षक की शादी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Mann Ki Baat: महाकुंभ से लेकर ISRO तक...PM मोदी ने मन की बात में क्या-क्या कहा?