PHOTOS: पत्नी रेचल संग दक्षिणेश्वरी काली का दर्शन करने पहुंचे तेजस्वी, सोशल मीडिया पर साझा की खूबसूरत तस्वीरें

तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा है, " कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर में सपत्नीक दर्शन किए. यह मंदिर हुगली नदी तट पर बेलूर मठ के दूसरी तरफ स्थित है."

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पत्नी रेचल संग दक्षिणेश्वरी काली का दर्शन करने पहुंचे तेजस्वी. (सोर्स- ट्विटर)
नई दिल्ली:

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों राजनीतिक गतिविधियों से दूर पत्नी रेचल गोडिंहो उर्फ राजश्री के साथ घूमते नजर आ रहे हैं. शनिवार को वे पत्नी संग पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है. आरजेडी नेता ने पत्नी के साथ अपने कोलकाता भ्रमण की खूबसूरत तस्वीर साझा की है. 

तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा है, " कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर में सपत्नीक दर्शन किए. यह मंदिर हुगली नदी तट पर बेलूर मठ के दूसरी तरफ स्थित है. बेलूर मठ तथा दक्षिणेश्‍वर पश्चिम बंगाल में अध्‍यात्‍म के प्रमुख केंद्र है. यह मन्दिर स्वामी विवेकानन्द के आध्यात्मिक गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी की कर्मभूमि भी था."

तस्वीरों में रेचल नीली रंग की सूट में खूबसूरत नजर आ रही हैं. जबकि तेजस्वी हमेशा की तरह सफेद-कुर्ते-पजामे दिख रहे हैं. बता दें कि बीते वर्ष दिसंबर महीने की दस तारीख को तेजस्वी अपनी बचपन की दोस्त रेचल के साथ शादी की बंधन में बंधे हैं. 

साउथ दिल्ली स्थित फार्म हाउस में केवल परिजनों और करीबियों की मौजूदगी में उन्होंने सात फेरे लिए. खबर थी कि छोटे बेटे की दूसरे समुदाय की लड़की से शादी करने से पिता लालू यादव खुश नहीं थे. लेकिन शादी में अपनी मौजूदगी दर्ज करा कर लालू ने सारे कयासों पर विराम लगा दिया था. 

शादी के बाद दंपति का पटना स्थित आवास पर लौटने पर भव्य स्वागत किया गया था. नेता, पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने तोहफे के रूप में इतनी सारी बुके भेजवाई थी कि उन्हें आवास के बाहर फेंकवाना पड़ा था. हालांकि, आवास के बाहर तैनात गार्ड ने उन गुलदस्तों को बड़े करीने से गेट के बाहर सजा दिया था, जिसकी तस्वीर वायरल हो गई थी. 

गौरतलब है कि ये कोई पहली बार नहीं है. तेजस्वी अक्सर अपनी पत्नी रेचल के साथ घूमते नजर आते हैं. बीते दिनों वो पत्नी के साथ निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजस्थान गए थे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी पत्नी से रेचल के साथ मुलाकात की थी. इस बात की जानकारी और तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -

तजिंदर बग्गा को राहत, HC ने पंजाब सरकार से कहा- 'अगली सुनवाई तक न हो कोई दंडात्मक कार्रवाई'

"UP में एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गए, दोबारा न लगने पाएं" : CM योगी की चेतावनी

Video: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तक तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर रोक लगाई

Featured Video Of The Day
Cyber Crime: Digital शैतान से कैसे बचें? जानिए Cyber Security के जरूरी Tips | Cyber Arrest | Humlog
Topics mentioned in this article