बिहार: सुशील मोदी ने कहा, सुरेंद्र प्रसाद यादव को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए

बीजेपी नेता ने कहा- यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के तहत एक मामले में यादव आरोपी हैं,उन्हें नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बीजेपी नेता सुशील मोदी (फाइल फोटो).
पटना:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव की आपराधिक मामलों में कथित संलिप्तता को लेकर उन्हें राज्य मंत्रिमंडल से हटाने की रविवार को मांग की. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने चावल घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर राज्य के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफे की भी हाल में मांग की थी.

रविवार को यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘‘15 जून, 2018 को यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबद्ध धाराओं के तहत दर्ज एक मामले में यादव आरोपी हैं और उन्हें (मुख्यमंत्री) नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए.''

भाजपा नेता ने कहा कि हाल में एक सामूहिक बलात्कार पीड़िता की पहचान उजागर करने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक यादव के खिलाफ पॉक्सो अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया था.

भाजपा के राज्यसभा सदस्य ने कहा कि सुरेंद्र प्रसाद यादव जैसा व्यक्ति मंत्री पद पर रहने योग्य नहीं हैं क्योंकि वह 'महिला विरोधी' हैं.

उनकी इस टिप्प्णी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये राजद ने आरोपों को आधारहीन करार दिया है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘इस महागठबंधन सरकार ने (सुशील) मोदी को रोजगार दिया है. चूंकि उन्हें भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने दरकिनार कर दिया है, इसलिए वह इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगा कर खुद को व्यस्त रख रहे हैं.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Attack: कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की PM Modi ने की निंदा
Topics mentioned in this article