बिहार: सेना भर्ती परीक्षा के दौरान हुआ हंगामा, क्षमता से 10 गुणा ज्यादा पहुंचे थे लोग

दानापुर आर्मी सेंटर में 38 जिले की बहाली चल रही है. भर्ती के लिए भारी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे थे. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि सैनिक चौक, कंपनी बाग, साईं मंदिर और बस स्टैंड पूरा खचाखच भर गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दानापुर आर्मी भर्ती में हंगामा
पटना:

बिहार के पटना के पास दानापुर में आर्मी भर्ती में हंगामा हुआ है. दरअसल दानापुर में भर्ती के लिए क्षमता से दस गुना अधिक अभ्यर्थी पहुंचे थे. फिर क्या था, इतनी तादाद में पहुंचे अभ्यर्थिओं को कंट्रोल करने में पुलिस के पसीने छूटने लगे. दानापुर आर्मी सेंटर में 38 जिले की बहाली चल रही है. इसी क्रम में भारी संख्या में 38 जिले से आर्मी में बहाल होने के लिए युवक दानापुर पहुंच अभ्यर्थिओ से समूचा करिअप्पा ग्राउंड भरा था.

भर्ती के लिए उमड़ा भारी हुजूम

भर्ती के लिए भीड़ इतनी ज्यादा थी कि सैनिक चौक, कंपनी बाग, साईं मंदिर और बस स्टैंड पूरा का पूरा खचाखच भर गया. इस दौरान रोड पर अभ्यर्थी बैठे हुए नज़र आये. आर्मी ग्राउंड में इनका फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है. फिजिकल टेस्ट लेने के लिए  आर्मी के रांची मुख्यालय और साउथ इंडिया मुख्यालय से अधिकारी पहुंचे हुए हैं. इसी क्रम में दौड़ में जो युवक छूट गए, उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. 

भर्ती में युवकों ने पुलिस पर किया पथराव

भर्ती में  हंगामे को देखते हुए पुलिस ने युवकों को खदेड़ना शुरू कर दिया और लाठी भी चलाई. जवाब में युवकों ने भी पुलिस पर जमकर पथराव किया. हालांकि मौके पर पहुंचे सिटी एसपी पश्चिमी ने लाठी चार्ज से इनकार करते हुए स्थिति को नियंत्रण में बताया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: चंपारण से पीएम मोदी का का चुनावी बिगुल | Bihar Politics | Sawaal India Ka