बिहार में 24 घंटों में 5154 नए केस, एक्टिव मामलों की संख्‍या 50 हजार से नीचे आई

बिहार में पिछले 24 घंटों में 5154 नए मामले दर्ज किए गए हैं ज‍बकि एक्टिव केसों की संख्‍या 49,311 है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
बिहार में इस समय कोरोना के 49,311 एक्टिव केस हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
पटना:

पूरे देश की तरह बिहार में भी कोरोना के नए केसों की संख्‍या में गिरावट दर्ज हुई है हालांकि राज्‍य में अभी भी पांच हजार से ज्‍यादा केस दर्ज हो रहे हैं. बिहार में पिछले 24 घंटों में 5154 नए मामले दर्ज किए गए हैं ज‍बकि एक्टिव केसों की संख्‍या 49,311 है. बिहार के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पटना जिले में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्‍यादा 981 केस रिकॉर्ड हुए हैं. दरभंगा में 376 और मुजफ्फरपुर में 259 केस दर्ज किए गए हैं. गोपालगंज जिले में भी 200 से अधिक केस रिकॉर्ड हुए हैं, यहां 229 मामले पिछले 24 घंटों में सामने आए हैं.

केरल में 30 मई तक लॉकडाउन बढ़ा, 24 घंटों में आए 29 हजार से ज्‍यादा नए केस

Advertisement

मुंबई में कोरोना के 1500 से भी कम मामले, पॉजिटिविटी रेट 5% से नीचे आया

गौरतलब है कि बिहार में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर में 80 से ज्यादा डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ की मौत हुई है.विशेषज्ञों की मानें तो इस बार वायरस के खतरनाक स्ट्रेन के कारण  डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ की समय पर इलाज मिलने के बावजूद मौत हुई है, 

Advertisement

भारत में भी कोरोना के रोजाना दर्ज होने वाले मामलों में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है. मई के शुरुआती हफ्ते में दूसरी लहर की पीक के दौरान रोज दर्ज होने वाले मामलों की संख्या 4 लाख के पार पहुंच गई थी, जो अब घटकर ढाई लाख के करीब पहुंच रही है, हालांकि मौतों की संख्या बहुत घटती नहीं दिख रही है. शुक्रवार की सुबह तक पिछले 24 घंटे में 2,59,551 नए मामले आए सामने आए हैं और इस दौरान 4,209 की मौत हुई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को Guyana के Highest National Award 'The Order Of Excellence' से नवाजा