बिहार पंचायत चुनाव : भैंस की सवारी कर नोमिनेशन भरने पहुंचे नेताजी, VIDEO में देखें फिर क्या हुआ

एक वीडियो और चर्चा में है जिसमें कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार महंगाई के विरोध में राज्य विधानमंडल के मॉनसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए बैलगाड़ियों में सवार होकर विधानसभा पहुंचे.  इस वीडियो पर भी यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग मजाक उड़ाते दिखे तो कुछ ने इसे प्रत्याशी की सादगी बताया. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बिहार पंचायत चुनाव : भैंस की सवारी कर नोमिनेशन भरने पहुंचे नेताजी, VIDEO में देखें फिर क्या हुआ
भैंस की सवारी कर नोमिनेशन करने पहुंचे नेताजी, जानें फिर क्या हुआ
नई दिल्ली:

बिहार में पंचायत चुनाव 2021 ( Bihar Panchayat Polls 2021) के मद्देनजर कटिहार जिले के रामपुर से उम्मीदवार आजाद आलाम रविवार को अपना नोमिनेशन फाइल करने भैंस पर बैठकर पहुंचे थे. फूलों और झालरदार चुन्नी से सजी इस भैंस पर सवार होकर जब प्रत्याशी नामांकन भरने पहुंचे तो उन्होंने सभी का ध्यान आकर्षित किया. जब आजाद से भैंस पर बैठकर नामांकन का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में देश आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी बढ़ी हुई हैं. हम भैंस पालते हैं, दूध पीते हैं और इसकी सवारी भी करते हैं. वहीं आज एक और तस्वीर सामने आई जो चर्चा में है. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार महंगाई के विरोध में राज्य विधानमंडल के मॉनसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए बैलगाड़ियों में सवार होकर विधानसभा पहुंचे.  इस वीडियो पर भी यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग मजाक उड़ाते दिखे तो कुछ ने इसे प्रत्याशी की सादगी बताया. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- बिहार में पंचायत चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. यही नहीं ये अजीबोगरीब वादे भी करते दिख रहे हैं. एक पोस्टर भी वायरल हो रहा है जिसमें मुजफ्फपुर की मकसूदा ग्राम पंचायत से एक उम्मीदवार ने वादा किया है कि मुखिया बनते ही पूरे गांव को सरकारी नौकरी दी जाएगी. गांव में हवाई अड्डे की सुविधा, लड़कों को बाइक,  बुजुर्गों को एक-एक पैकेट बीड़ी का बंडर और तम्बाकू रोज दिया जाएगा. नल जल योजना में पानी की जगह दूध सप्लाई किया जाएगा. आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि चुनाव जीतने के लिए अजीबोगरीब वादे किए जा रहे हैं. हालांकि इन पोस्टरों की पुष्टि नहीं की जा सकती, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी चल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

फिलहाल बिहार पंचायत चुनाव के चलते बिहार का राजनीतिक गलियारे लेकर गांव-गांव तक राजनीति गरम रहेगी. देखना होगा कि कौन सी पार्टी समर्थित उम्मीदवार पंचायत चुनावों में बाजी मारते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Arvind Kejriwal के खिलाफ BJP का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने चलाया Water Canon