पटना के मसौढ़ी में चुनाव प्रचार को लेकर बवाल, फायरिंग और पत्‍थरबाजी में एक की मौत, 15 घायल 

यह घटना थाना क्षेत्र के मोरियावां गांव की है. घटना के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर पत्‍थर बरसाए. जिसके बाद पुलिस की ओर से ग्रामीणों पर जवाबी कार्रवाई की गई. पथराव में मसौढ़ी इंस्पेक्टर, धनरुआ एसएचओ सहित 15 लोगों को चोट आई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पथराव में मसौढ़ी इंस्पेक्टर, धनरुआ एसएचओ सहित 15 लोग जख्‍मी हुए हैं. तीन लोग पुलिस की फायरिंग में जख्‍मी हुए हैं. 
पटना:

पटना के मसौढ़ी में पुलिस और ग्रामीणों के बीच टकराव में एक ग्रामीण की मौत हो गई है. साथ ही पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए हैं. वहीं पथराव में 15 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. जानकारी के मुताबिक, यह बवाल पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान हुआ. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस चुनाव प्रचार को रुकवाने के लिए मौके पर पहुंची थी. दोनों पक्षों के बीच पहले पथराव हुआ और उसके बाद पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में ग्रामीणों पर फायरिंग की गई. 

यह घटना थाना क्षेत्र के मोरियावां गांव की है. घटना के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर पत्‍थर बरसाए. जिसके बाद पुलिस की ओर से ग्रामीणों पर जवाबी कार्रवाई की गई. पथराव में मसौढ़ी इंस्पेक्टर, धनरुआ एसएचओ सहित 15 लोगों को चोट आई है. पुलिस फायरिंग में तीन लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर तनाव है और पुलिस गांव के बाहर कैंप कर रही है. 

ये सारा विवाद पंचायत चुनाव में प्रचार से संबंधित है. ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा एक प्रत्याशी के इशारे पर विरोधी प्रत्याशी को परेशान किया जा रहा था. 

बिहार में इन दिनों पंचायत चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को हुआ था और आखिरी चरण का मतदान 12 दिसंबर को होगा. बिहार में 11 चरणों में यह चुनाव हो रहा है. पांचवे चरण का मतदान 24 अक्‍टूबर को होना है. उधर, बिहार की दो विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव भी होने जा रहे हैं. कुशेश्‍वरस्‍थान और तारापुर में 30 अक्‍टूबर को वोटिंग होगी और उसके बाद दो नवंबर को परिणाम आएंगे. 

- - ये भी पढ़ें - -
* बिहारः ‘ओवैरियन रिजुवनेशन थेरेपी' से 8 साल बाद महिला बनी मां
* Bihar: कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार गृहराज्‍य पहुंचे कन्‍हैया,दो सीटों पर उपचुनाव में करेंगे प्रचार
* राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की नीतीश कुमार की तारीफ, बोले- 'बिहारी' सुनते ही मन हो गया गदगद
* बिहार: नेपाल के तराई क्षेत्र में बारिश से किशनगंज में हर तरफ पानी ही पानी, घर छोड़ ऊंचे स्‍थान पर शरण लिए हैं ग्रामीण

Featured Video Of The Day
Chandan Gupta Murder Case में सभी 28 दोषियों को NIA कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद | Breaking News