बिहार: फुलवारी शरीफ केस में PFI लीडर के घर कटिहार में NIA की छापेमारी

छापेमारी में अभी तक किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद होने की सूचना नहीं है. एनआईए की टीम की सर्चिंग जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
छापेमारी में अभी तक किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद होने की सूचना नहीं है.
कटिहार:

बिहार के कटिहार जिला के बरारी थाना अंतर्गत कठौतिया ग्राम में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छापा मारा है. ये छापेमारी हसनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बंसी बाड़ी स्थित PFI के सीनियर लीडर अब्दुल रहमान और पीएफआई के सीनियर सक्रिय लीडर महबूब आलम नदवी के घर में हुई है. छापेमारी के वक्त दोनों घर से फरार बताए जा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि फुलवारी शरीफ मामला को लेकर एनआईए की टीम ने ये छापेमारी की है. फिलहाल एनआईए टीम का सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि पीएफआई के वर्तमान लीडर अब्दुल रहमान  ऑल इंडिया इमाम काउंसिल जो पीएफआई का काउंसिल है, उसके लीडर भी हैं. 

छापेमारी में अभी तक किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद होने की सूचना नहीं है. एनआईए की टीम की सर्चिंग जारी है.

बता दें कि पटना पुलिस ने फुलवारी शरीफ में एक आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया था और कहा था कि संदिग्ध आतंकियों ने प्रधानमंत्री की 12 जुलाई की बिहार यात्रा को बाधित करने की साजिश रची थी. पुलिस के मुताबिक, पीएम के प्रस्तावित दौरे में गड़बड़ी फैलाने की योजना से फुलवारीशरीफ में कुछ संदिग्ध 11 जुलाई को जुटे थे. इस मामले में एनआईए ने दो अलग-अलग केस दर्ज किए हैं. इस मामले में कुल 26 लोगों के नाम का जिक्र है.

Featured Video Of The Day
Bangladesh में Hindus पर हिंसा रुकेगी नहीं? अब तक 4 हिंदू जलाए गए! NDTV ग्राउंड रिपोर्ट | BREAKING
Topics mentioned in this article