Bihar Election LIVE: देशभर में छठ महापर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. बिहार से लेकर यूपी तक देश के हर कोने में लोग छठ पर्व को पूरे उत्साह और उमंग के साथ मना रहे हैं. नदियों के घाटों पर छठ की रस्में पूरी करने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है. पटना में भोजपुरी इंडस्ट्री की स्टार अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने दीघा घाट पर छठ पूजा की रस्में कीं. वहीं दिल्ली में छठ के पर्व पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "मैं सभी को छठ के महापर्व की बहुत बधाई देती हूं। छठ की यह रौनक, छठ की यह दिव्यता और भव्यता आज दिल्लीवालों को सुकून देने वाली है. छठी मैया से यही प्रार्थना है कि उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे, दिल्ली आगे बढ़ती रहे, सुखी रहे और समृद्ध रहे..." देश में कौन कहां किस हर्षोल्लास के साथ छठ मना रहा है, लाइव अपडेट्स में जानिए
बिहार चुनाव के LIVE UPDATES:
छठ महापर्व पर क्या बोले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने छठ पर्व के अवसर पर कहा, “आज दिल्ली में छठ पर्व की भव्यता मेरे रोम-रोम को उत्साह से भर रही है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता स्वयं घाट पर आईं और अर्घ्य अर्पित किया. अर्घ्य देने से पहले उन्होंने लगभग 4 किलोमीटर तक छठ व्रतियों का अभिवादन किया, और हर जगह लोगों ने तालियों और गीतों के साथ उनका स्वागत किया.” उन्होंने कहा, “हम इस दृश्य को देखने के लिए वर्षों से तरस रहे थे. यमुना नदी के सुंदर घाट पर छठ पर्व मनाना पहले प्रतिबंधित था... लेकिन आज हर एक छठ व्रती यहां आकर हमें आशीर्वाद दे रहा है और फिर लौट रहा है.” मनोज तिवारी ने आगे कहा, “दिल्ली में रहने वाले हजारों पूर्वांचलवासियों और पूरे बिहार की ओर से मैं दिल्ली सरकार का धन्यवाद करता हूं.”
नेपाल में भी छठ की धूम
बीरगंज, नेपाल: छठ पर्व के अवसर पर घड़ियारवा पोखरी रोशनी और लेज़र शो से जगमगा उठा. छठ पर्व के तीसरे दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया.
कोलकाता में छठ पूजा में हजारों लोग शामिल हुए
छठ पर्व के ‘संध्या अर्घ्य’ के दिन सोमवार शाम को समूचे कोलकाता में नदियों और अन्य जलाशयों के किनारे घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने सूर्य देव को अर्घ्य दिया. मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर फिर से श्रद्धालु एकत्रित होंगे और इसके साथ ही भक्ति, कृतज्ञता और पवित्रता के प्रतीक इस चार दिवसीय पर्व का समापन हो जाएगा.
छठ पूजा में शामिल हुए सीएम फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के जुहू बीच पर छठ पूजा समारोह में भाग लिया.
राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने छठ पूजा अनुष्ठान में हुईं शामिल
राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने आज शाम जयपुर में छठ पूजा अनुष्ठान में भाग लिया. इसके साथ ही उन्होंने छठ पूजा की बधाइयां भी दी.
चिराग पासवान ने दी छठ की शुभकामनाएं
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि मैं बिहार और देश के सभी लोगों को छठ की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. छठ महापर्व के साथ-साथ हमारे राज्य में लोकतंत्र का महापर्व भी चल रहा है. मेरी कामना है कि आने वाले समय में बिहार को वो सारी विकसित सुविधाएं मिलें, जिनकी कल्पना प्रधानमंत्री ने की है, जिनकी हमने कल्पना की है... छठ मैया हमें आशीर्वाद दें ताकि हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें...... ऐसा समझा जा रहा है कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार हम (एनडीए) बड़ी जीत के साथ बिहार में सरकार बनाने जा रहे हैं.
तेज प्रताप यादव ने बिहार के लोगों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं
जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने बिहार के लोगों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं. 'अगर उनके कुछ उम्मीदवार जीत जाते हैं तो वे राजद में वापसी करेंगे?' के सवाल पर उन्होंने कहा, "नहीं, यह झूठ है. मैं इसका खंडन करता हूं...जिसने भी यह कहा है, वह गलत है."
यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने छठ पूजा समारोह में भाग लिया
पटना, बिहार: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा नेता संजय मयूख के आवास पर छठ पूजा समारोह में भाग लिया. भाजपा सांसद मयंक नायक भी मौजूद रहे.
चिराग पासवान ने अपने पार्टी कार्यालय में परिवार के साथ छठ पूजा के अनुष्ठान किए
पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री और LJP-रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने पार्टी कार्यालय में परिवार के साथ छठ पूजा के अनुष्ठान किए
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने छठ पूजा की रस्में कीं
पटना, बिहार: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने दीघा घाट पर छठ पूजा की रस्में कीं.
LJP(रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने छठ के अनुष्ठान किए
पटना, बिहार: LJP(रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी, उनके पिता, बिहार के मंत्री अशोक चौधरी और उनकी मां ने अपने पटना आवास पर छठ पूजा के अनुष्ठान किए.
बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने छठ पूजा के अनुष्ठान किए
पटना, बिहार: बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने अपनी पत्नी के साथ अपने आवास पर छठ पूजा के अनुष्ठान किए
महापर्व की बहुत बधाई देती हूं...छठ के मौके पर दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "मैं सभी को छठ के महापर्व की बहुत बधाई देती हूं. छठ की यह रौनक, छठ की यह दिव्यता और भव्यता आज दिल्लीवालों को सुकून देने वाली है. छठी मैया से यही प्रार्थना है कि उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे, दिल्ली आगे बढ़ती रहे, सुखी रहे और समृद्ध रहे..."
CM योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा पर्व के तीसरे दिन 'संध्या अर्घ्य' अर्पित किया
| लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने छठ पूजा पर्व के तीसरे दिन 'संध्या अर्घ्य' अर्पित किया.
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय छठ पूजा अनुष्ठान करने के लिए अपने परिवार के साथ छठ घाट पर पहुंचे
हाजीपुर, बिहार: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय छठ पूजा अनुष्ठान करने के लिए अपने परिवार के साथ छठ घाट पर पहुंचे.
तेजस्वी यादव को क्या ओवैसी का डर?
तेजस्वी यादव ने वक्फ कानून को उखाड़ फेंकने का बयान भाजपा और जेडीयू ने लपक लिया है. जदयू का कहना है कि हम पहले से ही कह रहे थे कि ये लोग संविधान, सुप्रीम कोर्ट या सिस्टम को नहीं मानते हैं. वहीं बीजेपी ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे ये लोग बिहार में शरिया कानून भी लागू कर सकते हैं.














