‘मिस्ड कॉल’ के बाद महिला से दोस्ती कर बलात्कार करने वाले व्यक्ति को 15 साल की जेल

विशेष सरकारी वकील राकेश कुमार राय ने बताया कि आरोपी ने महिला के साथ बलात्कार किया और इसका वीडियो भी बनाया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अदालत ने बलात्‍कार के दोषी पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया. (प्रतीकात्‍मक)
बोकारो(झारखंड) :

बिहार के एक व्यक्ति को 23 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार करने के मामले में यहां की एक अदालत ने सोमवार को 15 साल जेल की सजा सुनाई. व्यक्ति के मोबाइल पर गलती से ‘मिस्ड कॉल' आने के बाद पीड़िता से उसकी दोस्ती हो गई थी. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश कुमार सिंह ने बिहार के अरवल जिले के रहने वाले व्यक्ति को महिला के साथ 2021 में बलात्कार करने के मामले में 15 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई. विशेष सरकारी वकील राकेश कुमार राय ने बताया कि अदालत ने व्यक्ति पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया. 

अभियोजक ने बताया कि आरोपी और महिला के बीच दोस्ती होने के बाद व्यक्ति (आरोपी) उससे मिलने के लिए बोकारो आया था. 

राय ने बताया कि यहां के एक होटल में वे दोनों मिले और वहां आरोपी ने महिला के भोजन में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिसे खाने के बाद वह अचेत हो गई. उन्होंने बताया कि आरोपी ने महिला के साथ बलात्कार किया और इसका वीडियो भी बनाया. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा और उसे उसके साथ नियमित रूप से यौन संबंध बनाने को कहा. इससे परेशान होकर, पीड़िता ने चास के महिला पुलिस थाने में एक शिकायत दायर की थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* साइबर क्राइम सिटी बना नोएडा, फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ठगने वाले 84 गिरफ्तार
* फरीदाबाद में पति की हत्या के मामले में पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार
* उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में लूट की एक के बाद एक तीन वारदात, 1 की मौत

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let