बिहार जमीन सर्वे का काम छह महीने और बढ़ाया जा सकता है : राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल

जमीन सर्वे के मामले में दिलीप जायसवाल ने ये भी माना कि ब्लॉक दफ्तर में दलाल फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने सीओ द्वारा कागजात लंबित रखने की बात भी स्वीकार की, लेकिन साथ ही ये कहा कि वह अब तक 37 सीओ के खिलाफ कार्रवाई कर चुके हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पटना:

बिहार में जमीन सर्वे का काम जारी है. इसे लेकर अब राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि "सर्वे का काम जो फिलहाल तीन महीने बढ़ाया गया है, उसे अब छह महीने बढ़ाया जा सकता है. ऐसे लोगों की सुविधा के लिए किया जा रहा है, लेकिन मंत्री दिलीप जायसवाल ने ये भी माना कि ब्लॉक दफ्तर में दलाल इसका फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने सीओ द्वारा कागजात लंबित रखने की बात भी स्वीकार की, लेकिन साथ ही ये कहा कि वह अब तक 37 सीओ के खिलाफ कार्रवाई कर चुके हैं." 

रैयत को परेशानी नहीं होगी - दिलीप जायसवाल

उन्होंने कहा, "अभी 60 प्रतिशत लोग 3-4 महीने में ये काम करवा लेंगे. विवाद केवल 15 से 20 प्रतिशत लोगों को होगा, जिन्होंने जमीन नहीं बांटा आदि लेकिन किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसलिए रैयत को कोई दिक्कत नहीं होगी और कागज के लिए लोगों को ब्लॉक दौड़ने की जरूरत नहीं है. अगर किसी का सर्वे छूटेगा तो उनके घर जाकर हम सर्वे कराएंगे. अभी सीओ भी ऐसा कर रहे हैं कि कोई भी कागजात को पैंडिंग रख रहा है और कहता है कि हमारे ऊपर बहुत काम है." 

सीएम के साथ दिलीप जायसवाल ने लिया ये फैसला

दिलीप जायसवाल ने कहा, "मुख्यमंत्री और हम कल बैठे थे और हमने तय किया कि जहां भी मामला ज्यादा पैंडिंग होगा, वहां अलग से 3-4 सीओ भेजेंगे और कहेंगे और उसको सब केस दे देंगे और वो सब काम कर करके आएंगे."

जमीन सर्वे के बाद लोगों की परेशानी खत्म हो जाएगी

बता दें कि कुछ दिन पहले राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा था कि बिहार में जमीन सर्वे के बाद लोगों की इससे जुड़ी सारी परेशानी खत्म हो जाएगी. उन्होंने यह भी कहा था कि इसे रैयतों की मुश्किलें कम होगी और उन्हें लाभ मिलेगा.

इसके लिए टॉल फ्री नंबर भी किया था जारी

पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा था कि माफिया जमीन सर्वे को लेकर अफवाह फैला रहे थे. विभाग द्वारा एक टॉल फ्री नंबर भी जारी किया गया है, जिसके द्वारा रैयत अपनी समस्या, शिकायत दर्ज करा सकते हैं और सुझाव भी दे सकते हैं.

बंद नहीं होगा जमीन सर्वे

उन्होंने कहा था कि सर्वे बंद नहीं होगा, यह चल रहा है और चलता रहेगा. इस सर्वे को लेकर अभी थोड़ी दिक्कत आ रही हैं, लेकिन सर्वे होने के बाद भूमि से संबंधित सभी समस्याएं समाप्त हो जाएगीं. विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी की भी अगर शिकायत मिलेगी तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

20 अगस्त से चल रहा है जमीन सर्वे का काम

बिहार में 20 अगस्त से जमीन सर्वे का काम चल रहा है. इसी बीच पता चला कि कागजात को लेकर लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में सरकार ने कागजात ढूंढने के लिए तीन महीने का समय दिया है. उन्होंने कहा कि आज जो लोग बाहर रह रहे हैं, उनके माता-पिता तो अभी किसी तरह कागज ऊपर कर लेंगे, लेकिन बाद में उन्हें काफी सुविधा मिलेगी. (इनपुट आईएएनएस से भी)

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal के बंगले विवाद को लेकर BJP का प्रदर्शन | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article