बिहार: विश्वास मत से पहले JDU विधायकों की होगी बैठक

JDU के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, ‘‘पार्टी सोमवार को विश्वास मत हासिल करने को लेकर आश्वस्त है. हम सामान्य तौर हर विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले बैठक करते हैं. इस तरह की बैठकें पहले भी पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं के आवास पर आयोजित की जाती थीं.’’

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
श्रवण कुमार ने कहा, ‘‘ विधानसभा सत्र से पहले विधायकों की बैठक एक नियमित घटनाक्रम है.''
पटना:

नीतीश कुमार के विश्वास मत साबित करने से पहले बिहार में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायकों की बैठक होगी. पार्टी नेताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने हालांकि कहा कि श्रवण कुमार द्वारा शनिवार को आयोजित किए जाने वाला दोपहर भोज और इसके एक दिन बाद विजय कुमार चौधरी के यहां आयोजित होने वाला जलपान कार्यक्रम ‘‘हर विधानसभा सत्र से पहले JDU की परंपरा'' का हिस्सा है.

JDU के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान ने कहा, ‘‘पार्टी सोमवार को विश्वास मत हासिल करने को लेकर आश्वस्त है. हम सामान्य तौर हर विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले बैठक करते हैं. इस तरह की बैठकें पहले भी पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं के आवास पर आयोजित की जाती थीं.''

बैठक को लेकर विजय कुमार चौधरी और श्रवण कुमार ने भी इसी तरह के विचार रखे. चौधरी और कुमार को जद(यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार के भरोसेमंद कैबिनेट सहयोगियों में गिना जाता है. नए मंत्रिमंडल में भी दोनों का मंत्री पद बरकरार रहा है।

राज्य के संसदीय कार्य मंत्री चौधरी ने कहा, ‘‘ विधानसभा सत्र से पहले सामान्य तौर पर पार्टी विधायकों की बैठकें होती हैं. इन बैठकों का विश्वास मत से कोई लेना-देना नहीं है. राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (राजग) सरकार 12 फरवरी को आसानी से विश्वास मत हासिल कर लेगी. हमारे (राजग) पास बहुमत है और हम विश्वास मत जीतेंगे.''

राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री और विधानसभा में जद(यू) के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने कहा, ‘‘ विधानसभा सत्र से पहले विधायकों की बैठक एक नियमित घटनाक्रम है. जो लोग इन बैठकों के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं वे सिर्फ अपनी ऊर्जा बर्बाद कर रहे हैं. विश्वास मत का नतीजा पहले ही आ चुका है...राजग सरकार विश्वास मत जीतेगी.''

नवगठित राजग सरकार 12 फरवरी को विश्वास मत साबित करने का प्रयास करेगी और इसी दिन से विधानसभा का बजट सत्र भी शुरू होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : नीतीश सरकार के विश्वास मत से पहले विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव होगा पेश

यह भी पढ़ें : बिहार: विधानसभा सत्र से पहले बीजेपी MLA बोधगया में 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में लेंगे भाग

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour
Topics mentioned in this article