बिहार: चुनाव में मदद से इनकार किया तो दबंगों ने दलित को अपना और दूसरों का थूक चाटने को किया मजबूर

आदेश मानने से इनकार करने पर गया के वजीरगंज प्रखंड में एक दलित युवक को अपना और दूसरों का थूक चटवाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
गया के SSP आदित्य कुमार ने कहा, सभी आरोपियों को जल्‍द ही अरेस्‍ट किया जाएगा
पटना:

बिहार के गया में अमानवीयता की हद पार करने वाली घटना सामने आई है. यहां चुनाव में मदद से इनकार करने पर दबंगों ने दलित युवक को अपना और दूसरों का थूक चटवाया. ऐसे समय जब देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, बिहार में यह घिनौनी घटना सामने आई है. आदेश मानने से इनकार करने पर गया के वजीरगंज प्रखंड में एक दलित युवक को अपना और दूसरों का थूक चटवाया गया. 7 अप्रैल की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

बंगाल में छापेमारी करने गए बिहार के थानेदार की पीट-पीटकर हत्या, अपराधी को भी छुड़ा ले गए ग्रामीण

जानकारी के अनुसार, गया जिले के वजीरगंज प्रखंड की घुरियावां पंचायत में एक पूर्व मुखिया और उसके परिजनों को चुनाव में सहयोग करने से इनकार करने पर युवक को थूक चटवाया और गालीगलौज करते हुए मारपीट के अलावा पीड़ित और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई. मामला यहीं तक नहीं रुका, इसके आगे दबंगों ने दरबार लगाकर युवक को जलील भी किया. दलित युवक का इनकार किया जाना पूर्व मुखिया को नागवार गुजरा. पहले तो उसने अपने आदमियों के जरिए उसे समझाने की कोशिश की. कोई फायदा नहीं हुआ तो यह सजा दी. पूर्व मुखिया इतना बौखला गया कि उसने अपने आदमी को भेजकर दलित युवक को उठवा लिया. अपने घर पर दालान में दरबार लगाया गया. दर्जनों लोग उस दरबार में शामिल हुए. सभी की उपस्थिति में उसे गालीगलौज और जातिवादी अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी गई. साथ ही कहा गया कि मुखियाजी को वोट नहीं देने की बात सपने में भी नहीं सोचना. इसी बीच मुखिया के समर्थकों ने उसे कहा कि थूक फेंको और उसे चाटो. कान पकड़कर उठक- बैठक भी करवाई गई.

बिहार में 9 लाख कोरोना वैक्सीन लेकर जा रही बस हुई खराब, लोगों ने धक्के लगाकर मंजिल तक पहुंचाया

Advertisement

फरमान सुनते ही वह युवक थोड़ा सकते में पड़ गया, लेकिन करता भी क्या? इतने से जी नहीं भरा तो उन्होंने नया फरमान सुनाया कि अब तू दूसरों का फेंका हुआ थूक चाट. युवक ने यह काम भी डर के मारे कर दिया. इसके बाद उससे उठक-बैठक कराई गई. गया के SSP ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कार्रवाई की बात कही है. घटना की जानकारी मिलने और वीडियो सामने आने के बाद गया के SSP आदित्य कुमार ने कहा कि मामला बेहद गम्भीर है. हमने दो अफसरों की टीम को लगाया है.वीडियो की जांच के साथ-साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी शुरू हो गई है. रात तक सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Weather: दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड और कोहरे की मार..कई फ्लाइट्स और ट्रेनें लेट
Topics mentioned in this article