बिहार: हिंदूवादी संगठन ने मस्जिद पर लहराया भगवा झंडा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वीडियो में कई मोटरसाइकिलों पर संगठन के लोग नजर आ रहे हैं. साथ ही कुछ कार्यकर्ता मस्जिद के गेट पर चढ़कर भगवा झंडा लगाते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, वीडियो में युवक हथियारों को लहराते हुए भी नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मामला बिहार के मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव स्थित डाक बंगला मस्जिद का है
पटना:

बिहार में राम नवमी के अवसर पर एक हिंदूवादी संगठन द्वारा मस्जिद पर भगवा झंडा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद वीडियो का संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन हर स्थिति पर नजर रख रही है. दरअसल, मामला बिहार के मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव स्थित डाक बंगला मस्जिद का है. 

जानकारी के मुताबिक राम नवमी के अवसर पर जुलूस निकाल रहे हिंदूवादी संगठन के लोगों ने मस्जिद पर भगवा झंडा लहराया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. इस वीडियो में कई मोटरसाइकिलों पर संगठन के लोग नजर आ रहे हैं. साथ ही कुछ कार्यकर्ता मस्जिद के गेट पर चढ़कर भगवा झंडा लगाते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, वीडियो में युवक हथियारों को लहराते हुए भी नजर आ रहे हैं.

चार राज्यों में पथराव और बवाल
बता दें कि राम नवमी पर देशभर के चार राज्यों में साम्प्रदायिक संघर्ष की खबरें आईं. रविवार को राम नवमी के अवसर पर जुलूस निकालने के दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में पथराव, आगजनी, मारपीट और बड़े पैमाने पर हिंसा भड़की. जिसमें बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. स्थिति के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने कई जगहों पर कर्फ्यू भी लगा दिया है.

यह भी पढ़ें:
रामनवमी पर 4 राज्यों में सांप्रदायिक संघर्ष, कहीं पथराव, कहीं आगजनी, गुजरात में 1 की मौत : 10 बातें
गुजरात के दो शहरों में रामनवमी के जुलूस के दौरान झड़प, एक व्यक्ति की मौत
रामनवमी जुलूस पर पथराव, आगजनी के बाद खरगौन में दफा 144, तीन इलाकों में कर्फ्यू लागू

रामनवमी के दिन JNU में 'नॉनवेज' खाने को लेकर हंगामा, झड़प में छह छात्र जख्मी

Featured Video Of The Day
Abu Azmi Exclusive: Maharashtra किसी के बाप का नहीं: Abu Azmi | Language Controversy | Top Story
Topics mentioned in this article