बेगूसराय:
बिहार के बेगूसराय जिला के बलिया थाना क्षेत्र में एक वर-वधू के स्वागत समारोह के दौरान सोमवार की देर रात ‘हर्ष फायरिंग' के दौरान गोली लगने से दूल्हे के दोस्त की मौत हो गयी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बलिया थाना अध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि गोलीबारी करने वाले की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद ली जा रही है. मृतक की पहचान खगड़िया जिले के रवि कुमार के रूप में हुई है. रवि अपने दोस्त बलिया थाना क्षेत्र निवासी संजय शर्मा की शादी के स्वागत समारोह (रिसेप्शन) में भाग लेने आया था.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. रवि जब दूल्हा-दुल्हन के साथ मंच पर था तभी किसी ने लड़की के स्वागत में गोली चलानी शुरू कर दी जिसमें एक गोली संजय के सीने में लग गई जिससे उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-
- क्या आरोपी आफताब का वसई से दिल्ली सामान मंगवाना था साजिश का हिस्सा? जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
- न मैं किसी से डरता हूं, न किसी को मुझसे डरने की जरूरत है : शशि थरूर
- "मोरबी हादसा भ्रष्टाचार, आपराधिक लापरवाही का नतीजा..." : FSL रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
Featured Video Of The Day
PM Modi और Putin की मीटिंग से Donald Trump बैचेन क्यों? | Kachehri With Shubhankar Mishra