बिहार: असामाजिक तत्वों ने तोड़ी हनुमान मूर्ति, मचा बवाल, जांच में जुटी पुलिस

असामाजिक तत्वों के हनुमान जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने की खबर से इलाके में तनाव फैल गया. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर गांववालों से बातचीत कर उन्हें शांत करवाया.
सीतामढ़ी:

बिहार के सीतामढ़ी में कुछ असामाजिक तत्वों ने हनुमान जी की प्रतिमा का हाथ क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया. ये मामला ज़िले के मेहसौल थाना क्षेत्र के मेहसौल गांव स्थित बढ़ई टोला का है. जानकारी के अनुसार पीपल के नीचे एक हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित थी. सुबह जब गांव के लोग पीपल के पास आए तो उन्होंने प्रतिमा को टूटा पाया. जिससे गांव मे हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की सूचना पर सदर डीएसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की.

पुलिस ने गांववालों से बातचीत की और उन्हें जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ना का भरोसा भी दिया. जिसके बाद गांव के लोग शांत हो गए. डीएसपी रामकृष्ण ने बताया स्थापित प्रतिमा एक हाथ क्षतिग्रस्त किया गया है. सीतामढ़ी डीएम और एसपी के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है, स्थिति नियंत्रण में है. जिस समाज के द्वारा यहां पूजा अर्चना की जाती थी उन लोगों के सहयोग से पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसमें शामिल असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई होगी. साथ ही डीएसपी ने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.
 

Video : MP News: Dindori में मृतक की पत्नी से साफ कराया खून लगा बेड, NDTV ने दिखाई खबर फिर शुरू हुई जांच

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: India की जीत पर जश्न, आतिशबाजी, नगाड़ों पर नाचे लोग | Champions Trophy