"आतंकवादी संगठन PFI पर प्रतिबंध लगाए बिहार सरकार", सुशील मोदी ने की मांग

सुशील मोदी ने कहा कि PFI के खिलाफ देश में सांप्रदायिक द्वेष और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में शामिल होने के पर्याप्त सबूत मिलने के बाद बिहार सरकार को इस संगठन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पटना:

बिहार से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बिहार सरकार से पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उन्होंने रविवार को कहा कि PFI के खिलाफ देश में सांप्रदायिक द्वेष और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में शामिल होने के पर्याप्त सबूत मिलने के बाद बिहार सरकार को इस संगठन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. इसके लिए अगर चाहे तो बिहार सरकार से केंद्र से भी सलाह ले सकती है. उन्होंने आगे कहा कि PFI इस्लामी छात्रों के संगठन सिमी का बदला हुआ रूप है. इससे बिहार समेत पूरे देश की सुरक्षा को खतरा है.

बिहार सरकार भी अग्निवीरों को भर्ती में प्राथमिकता देने का करे ऐलान : सुशील मोदी

सुशील मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आतंकवादी साजिश में लिप्त इस संगठन को बढ़ावा देती रही है. कर्नाटक में जब कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार सत्ती में आई थी, तब इसने वर्ष 2013 में PFI और इसकी राजनीतिक इकाई डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया के 1600 कार्यकर्ताओं के विरुद्ध दंगा करने से संबंधित 176 मुकदमें वापस ले लिए थे .कांग्रेस सरकार के फैसले से कर्नाटक के विभिन्न इलाकों में साम्प्रदायिक हिंसा और तोड़फोड़ करने वाले पीएफआइ के लोगों का साहस बढ़ा था. 

Featured Video Of The Day
International Space Mission: May में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे Group Captain Shubhanshu Shukla
Topics mentioned in this article