बिहार के चुनावी मैदान में उतरे खेसारी लाल यादव, RJD के टिकट से छपरा में करेंगे दो-दो हाथ

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने खुद से इस बात की घोषणा की है. खेसारी आरजेडी के टिकट पर छपरा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RJD सुप्रीमो लालू यादव से पार्टी का सिंबल लेते खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की है और चुनाव मैदान में उतरे हैं.
  • खेसारी छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि उनकी पत्नी चंदा देवी मांझी से चुनाव लड़ने की चर्चा थी.
  • खेसारी ने सोशल मीडिया पर लालू यादव के साथ तस्वीर शेयर कर छपरा से चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा की है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Khesari Lal Yadav  in Bihar Election: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव भी बिहार चुनाव के मैदान में उतर गए हैं. खेसारी लाल यादव ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सदस्यता हासिल की. इसके बाद उन्होंने खुद से सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट में बताया कि वो छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. पहले से खेसारी की पत्नी चंदा देवी के चुनाव लड़ने की चर्चा थी. चंदा देवी को राजद के टिकट के मांझी सीट से लड़ने की बात चल रही थी. अब खेसारी ने खुद साफ किया कि वो छपरा से चुनाव लड़ेंगे. 

खेसारी ने फेसबुक पर खुद किया चुनाव लड़ने का ऐलान

खेसारी लाल यादव ने अपने पोस्ट में राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ वाली तस्वीर शेयर की. जिसमें लालू यादव उन्हें पार्टी का सिंबल देते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ खेसारी ने लिखा- मैं, आप सभी का बेटा और भाई खेसारी लाल यादव, इस बार छपरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहा हूं.

मेरे लिए राजनीति कुर्सी की दौड़ नहीं...

खेसारी ने आगे लिखा कि मैं कोई परंपरागत नेता नहीं हूं, मैं आप सभी जनता जनार्दन का बेटा हूं, खेत-खलिहान का लाल हूं, हर तबके की आवाज़ हूं और युवा भाइयों का जोश हूँ. मेरे लिए राजनीति कोई कुर्सी की दौड़ नहीं है, ये एक ज़िम्मेदारी है, छपरा के हर घर तक विकास पहुँचाने की, हर दिल की आवाज़ बनने की.

खेसारी ने आगे लिखा कि राष्ट्रीय जनता दल की विचारधारा, लालू प्रसाद यादव का संघर्ष और बड़े भाई तेजस्वी प्रसाद यादव का युवा नेतृत्व एवं आप सभी का आशीर्वाद व भरोसा अब यही मेरे रास्ते का दीपक हैं.

गुरुवार को ही पत्नी के साथ राजद में शामिल हुए थे खेसारी

मालूम हो कि गुरुवार को ही खेसारी लाल यादव पत्नी चंदा के साथ राजद में शामिल हुए थे. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास पर देर रात अचानक आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उनके बेटे और बिहार विधानसभा में निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दंपति के पार्टी में शामिल होने की घोषणा की.

भोजपुरी फैन बेस की भी कड़ी परीक्षा

खेसारी के राजद से चुनाव लड़ने का मतलब है कि अब बिहार चुनाव में भोजपुरी फैन बेस की भी टक्कर होगी. क्योंकि NDA में मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव और पवन सिंह जैसे बड़े नाम हैं तो दूसरी ओर राजद में खेसारी लाल यादव शामिल हो चुके हैं.  

यह भी पढ़ें - बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों में पीएम मोदी से लेकर शाह तक, शाहनवाज का नाम नहीं

Advertisement
Featured Video Of The Day
Diwali पर Yogi के बुलेट और बुलडोजर 'बम' कैसे एक्टिव मोड में हैं? | Shubhankar Mishra | Kachehri