मौसम के बदलते मिजाज और मौसम विभाग के द्वारा दी गई पूर्व चेतावनी के ठीक उल्टा आज बिहार के मोतिहारी में दिन के दस बजे के करीब अंधेरा छा गया और तेज हवाओं के बीच प्रकृति ने ओलावृष्टि का जो नजारा पेश किया वो डराने वाला था. मोतिहारी के तुरकौलिया प्रखंड के जयसिंहपुर गांव में तेज ओला वृष्टि हुई. वहीं दूसरी तरफ किसानों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. भारी बारिश और मोटी ओलावृष्टि से आलू व सरसों के खेतों में फसल बर्बाद हो गई है. प्रकृति के प्रचंड रूप को देखने वाले ये बता रहे है की काफी वर्षों के बाद प्रकृति का ऐसा रौद्र रूप देखने को मिला है.
बिहार में आंधी, बारिश और ओलाबृष्टि के बीच जिले में एक बड़ी घटना भी हो गई. यहां पकड़ीदयाल थानाक्षेत्र के बड़कागांव पंचायत के ठिकहा गांव में ठनका गिरने से दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मृतकों में पिंकी देवी, उसकी पुत्री और उसके गर्भ में पल रहे बच्चा शामिल हैं. वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को आननफानन में मोतिहारी रेफर किया गया है. वहां इन तीनों का इलाज चल रहा है. घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल है, जबकि मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
बिहार : पांच मंजिला घर की छत से युवक ने दो लड़कियों को फेंका, एक की मौत, एक की स्थिति गंभीर
घटना के बाद पकड़ीदयाल पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है. वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी के सदर अस्पताल में भेज दिया है.