बिहार CM नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में लगे, केजरीवाल और लेफ्ट नेताओं से की मुलाकात

बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच विपक्ष के नेताओं के संग मुलाकात कर रहे हैं. इसी सिलसिले में आज नीतीश कुमार ने लेफ्ट पार्टी के दिग्गज नेता सीताराम येचुरी और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मिले.

Advertisement
Read Time: 16 mins
नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे का दूसरा दिन आज
नई दिल्ली:

बिहार की सियासत में पिछले दिनों जो घमासान मचा उससे हर कोई वाकिफ है, अब जब नीतीश कुमार बिहार के सीएम की कुर्सी फिर से संभाल चुके हैं. ऐसे में वो विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं. अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच विपक्ष के नेताओं के संग मुलाकात कर रहे हैं. इसी सिलसिले में नीतीश कुमार ने आज लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. 

लेफ्ट पार्टी के दिग्गज नेता सीताराम येचुरी से मिलने पर नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे बहुत पहले से संबंध हैं, जब दिल्ली आते थे यहां आते थे. हम सब पूरे देश मे लेफ्ट पार्टियां एक साथ मिल जाएंगे तो बड़ी बात होगी. सीताराम  जो संविधान को मानते हैं उनको साथ लेकर चलना है. वहीं नीतीश कुमार से मुलाकात करने पर दिग्गज नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि विपक्ष को एकजुट करना होगा.

सीताराम येजुरी ने कहा कि देश के जरूरी है सब सेक्युलर पार्टी एक साथ आए, नीतीश आए स्वागत की बात है . वो पहले भी आते थे , मकसद है सब जनवादी पार्टी एक साथ आए. संविधान का चरित्र को बचाना है. गणराज्य पर हमले से रोकने के लिये साथ आना जरूरी है. पहले सबका एकजुट होना एजेंडा है, पीएम बाद में तय होगा. फिलहाल सबसे बातचीत चल रही है उम्मीद है सभी विपक्षी पार्टियों एक साथ आएगी.

नीतीश कुमार ने बीते दिन ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बात हुई. नीतीश कुमार ने एक बार फिर दोहराया कि उनकी पीएम बनने की महत्वाकांझा नहीं है. वो सिर्फ बिखरे विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि उनका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलने का भी कार्यक्रम है. हालांकि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए मेरा कोई दावा नहीं है.

नीतीश कुमार ने दिल्ली में कहा कि बहुत दिन हो गए थे यहां आए, इसलिए आए हैं, कोई खास बात नहीं है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमने शुरू से कहा है कि जो साथ हैं उसी तरह से अगर अधिक से अधिक विपक्ष के लोग साथ हो जाएंगे, तो बहुत अच्छा माहौल होगा. यह सब लोगों की इच्छा पर है. जब दूसरे अन्य पार्टियों के साथ बातचीत होगी, तब इस मसले पर भी चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें : "जब सब चीज मुफ्त में मिल रही है तो किस बात की महंगाई": राहुल गांधी पर यूपी के मंत्री का निशाना

Advertisement

नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से सरकार चलाने की आजकल कोशिश हो रही है, तो आप देखिए कौन सा काम हो रहा है, विकास की कौन सी परियोजनाएं हो रही हैं. सब कुछ एकतरफा हो रहा है और धीरे-धीरे क्षेत्रीय पार्टियों को कमजोर करने की कोशिश हो रही है. आपको बता दें कि हाल ही में नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ते हुए कहा कि अब वो जिंदगी में कभी बीजेपी के साथ जाने की मूर्खता नहीं करेंगे.

VIDEO: UP, बिहार और झारखंड में कम बारिश से फसलों की बुआई पर बुरा असर, किसान चिंतित

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: बारिश ने खोली पुलों की पोल? | Bihar Bridge Collapse | 5 Ki Baat | NDTV India | Rains