"...ये सब फालतू बात है" : बिहार में एक और डिप्टी CM बनाए जाने के सवाल पर नीतीश कुमार

बिहार में मंत्रिमडंल विस्तार को लेकर जारी चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की किसी भी संभावनाओं से इनकार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
पटना:

बिहार में मंत्रिमडंल विस्तार को लेकर जारी चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की किसी भी संभावनाओं से इनकार किया है. मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि ये सब फालतू बात है. नीतीश कुमार ने कहा कि पता नहीं कहा से ये बाते सामने आ रही है. कैबिनेट विस्तार होगा तो राजद कोटे से जो हटे हैं उनके बदले जगह दिया जाएगा. कांग्रेस के भी कुछ नाम होंगे. इन दलों की तरफ से नाम तय किए जाएंगे. लेकिन 2 उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की कोई बात नहीं है. जब बीजेपी के साथ सरकार चल रही थी तो उनलोगों ने बनाया था. लेकिन अब ये बात कहा से आ रही है. सीएम नीतीश ने उपेंद्र कुशवाहा को डिप्टी CM बनाए जाने की चर्चाओं को पूरी तरह से खारिज कर दिया.

गौरतलब है कि बिहार की राजनीति में इस बात की चर्चा है कि जनता दल यूनाइटेड के संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की उपमुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कैबिनेट में एंट्री हो सकती है. नीतीश कुमार से मीडिया ने इन्हीं मुद्दों पर सवाल किया था. जिसके जवाब में उन्होंने ऐसी किसी भी संभावनाओं से इनकार कर दिया. 

वहीं  जातिगत सर्वे को स्थगित करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय  में दायर याचिका को लेकर सीएम नीतीश ने कहा कि ये उनकी समझ से परे है. क्योंकि ये सबके विकास के लिए है. उन्होंने कहा कि याचिका का कोई औचित्य ही नहीं है. हम जनगणना नहीं करा रहे हैं हम जाति आधारित गणना करा रहे हैं. हम तो चाहते थे कि देश में भी जाति आधारित जनगणना हो लेकिन, केंद्र सरकार ने इससे इनकार कर दिया. केंद्र सरकार ने हमें परमिशन दिया है कि हम जाति आधारित गणना करा सकते हैं. इससे राज्य में आर्थिक और सामाजिक स्थिति पता चल जाएगा और उसके मुताबिक विकास किया जा सकेगा. 

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat On Stray Dogs: कुत्तों की समस्या पर क्या है धर्म दृष्टि? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article