नई दिल्ली:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को यहां भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात की. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से अलग होने के बाद से जनता दल (यूनाइटेड) के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं.
कुमार राष्ट्रीय राजधानी के चार दिवसीय दौरे पर हैं.
कुमार ने मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी. राजा से भी मुलाकात की थी.
बिहार विधानसभा में वाम दलों के 16 विधायक बाहर से नीतीश सरकार का समर्थन कर रहे हैं, जिनमें भाकपा-माले (एल) के 12, भाकपा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के दो-दो विधायक शामिल हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Mumbai में ‘Say No To Drugs’ रैली में बड़े पैमाने में शामिल हुए लोग, नेता और अभिनेता | NDTV India