बिहार चुनाव में रुझानों का पूरा निचोड़, बीजेपी-जेडीयू की आंधी, चिराग ने चौंकाया, 11 बजे तक के अपडेट्स

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Bihar Chunav Results
पटना:

Bihar Chunav Results Updates: बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए आज 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है. बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाले एनडीए की टक्कर तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन से है.बिहार में पहले चरण की 121 सीटों में 65 फीसदी और दूसरे चरण की 122 सीटों में रिकॉर्ड 67 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.सबकी नजरें मोकामा समेत बाहुबली की सीटों, प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी और AIMIM पर होगी

  1. बिहार चुनाव में अब तक सभी 243 सीटों पर रुझान सामने आए हैं. महागठबंधन 50 सीटों पर सिमटता दिख रहा है, जो पिछले चुनाव के मुकाबले 64 कम है. जबकि एनडीए को 190 सीटों पर बढ़त के साथ सुनामी की ओर बढ़ रही है. सीटों के हिसाब से बीजेपी 90 सीटों और जदयू 83 सीटों पर आगे है. ऐसे में बीजेपी और जदयू में ही सबसे बड़ी पार्टी बनने की रेस चल रही है. पिछले चुनाव में बीजेपी और राजद के बीच सबसे बड़ी पार्टी बनने की रेस थी. राजद 74 सीटों के साथ सिर्फ एक सीट के अंतर से सबसे बड़ा दल बनी थी. बीजेपी दूसरे नंबर पर रही थी. 
  2. एनडीए ने सुबह 9 बजे तक ही रुझानों में सेंचुरी लगा ली है. तिरुहत को छोड़ दें तो बिहार के सभी 5 अंचलों में एनडीए आगे चल रहा है. एनडीए को सबसे ज्यादा फायदा भोजपुर में होता दिखाई दे रहा है. यहां वह 18 सीटों पर आगे है. उसे 8 सीटों का फायदा है. मगध में वह 16 सीटों पर आगे है. उसे 6 सीटों का फायदा है. बड़ी बात सीमांचल से है. सीमांचल में एनडीए 10 सीटों पर आगे है. उसे रुझानों में अभी तक 2 सीटों का फायदा है.
  3. महागठबंधन का हाल: कांग्रेस सिर्फ 10 सीटों पर आगे है.पिछले चुनाव में 19 सीटें जीतने वाली लेफ्ट अभी सिर्फ 4 सीटों पर आगे है. आरजेडी सिर्फ 58 सीटों पर आगे है. पिछली बार वो सबसे बड़ी पार्टी बनी थी..  यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
  4. ​​​​​​बिहार में मुकाबला भले ही महागठबंधन और एनडीए के बीच है, लेकिन चुनाव में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी कोई बड़ा कमाल करते नहीं दिख रही है.वो सिर्फ 3 सीटों पर आगे दिख रही है. जनसुराज पार्टी ने किसी से भी गठबंधन न करते हुए सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, हालांकि कुछ सीटों पर उसके प्रत्याशियों ने मैदान छोड़ दिया था.
  5. चिराग पासवान पीछे: लोक जनशक्ति पार्टी (चिराग पासवान) भी 9 सीटों पर आगे चल रही है. चिराग पासवान ने सीटों की सौदेबाजी करके 29 सीटें हासिल की थीं. जीतनराम मांझी की पार्टी हम भी 2 सीटों पर आगे चल रही है.
  6. मधुबनी चुनाव रिजल्ट: 1.झंझारपुर से बीजेपी के नीतीश मिश्रा आगे 2.राजनगर से बीजेपी के सुजीत पासवान आगे.3.खजौली से आरजेडी के ब्रजकिशोर यादव आगे.4.हरलाखी से जेडीयू के सुधांशु आगे 5.बेनीपट्टी से कांग्रेस के नलिनी रंजन झा आगे. 6.बाबूबरही से जेडीयू की मीना कामत आगे.7.फुलपरास से शीला मंडल आगे.8.लौकहा से जेडीयू आगे.9.बिस्फी से बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर बचौल आगे  देखें 243 सीटों का रिजल्ट LIVE
  7. Advertisement
  8. सीतामढ़ी रिजल्ट: पहले राउंड की गिनती के बाद सीतामढ़ी से राजद प्रत्याशी सुनील कुमार कुशवाहा आगे हैं. बाजपट्टी से राजद उम्मीदवार मुकेश कुमार यादव आगे हैं. परिहार से गायत्री देवी बीजेपी  आगे हैं.
    दूसरे राउंड की गिनती के बाद सकरा विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी आदित्य कुमार कांग्रेस प्रत्याशी उमेश कुमार राम से ,3863 वोटो से चल रहे आगे हैं. 
  9. चिराग ने चौंकाया- चिराग पासवान ने सबको चौंकाते हुए 22 सीटों पर बढ़त बना ली है. 29 सीटों पर लड़ रही चिराग की पार्टी 22 सीटों पर आगे है. चिराग ने ज्यादा सीटें पाने के लिए काफी जद्दोजहद दिखाई थी. वहीं पिछली बार बड़ी कामयाबी पाने वाले लेफ्ट पार्टी भी इस बार फुस्स साबित हो रही है.
  10. Advertisement
  11. बिहार चुनाव के नतीजों से पहले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लखीसराय विधानसभा में मंदिर में पूजा अर्चना की. इससे पहले नीतीश कुमार ने भी गुरुवार शाम को बजरंगबली के मंदिर में पूजा की थी. 
  12. बिहार विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त अनंत सिंह ने तो एक लाख रसगुल्लों के साथ भोज की तैयारी की है. वहीं बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के पहले दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में सत्तू का पराठा और जलेबी बनाई जा रही है. 
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Results: बिहार के रुझानों में NDA ने पार किया 150 का आंकड़ा, महागठबंधन 75 सीटों पर आगे