Bihar Bypoll Result: बिहार की सभी 4 सीटों का रिजल्ट जारी, 2 पर बीजेपी, 1-1 पर JDU-HAM ने मारी बाजी

Bihar By Election Result: बिहार उप चुनाव में सभी चार सीटों का परिणाम घोषित हो गया है. इन चुनावों को 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार की 4 सीटों का रिजल्ट जारी.
पटना:

बिहार में उपचुनाव वाली चारों विधानसभा सीटों का रिजल्ट (Bihar By Election Result 2024) आ गया है. दो सीटों पर बीजेपी, एक पर जेडीयू और एक सीट पर हिंदुस्तान आवाम मोर्चा ने जीत हासिल की है. निर्वाचन आयोग के अनुसार तरारी में बीजेपी के विशाल प्रशांत,  इमामगंज से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) की दीपा कुमारी, बेलागंज से जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) की मनोरमा देवी और रामगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अशोक कुमार सिंह ने जीत हासिल की है.

ये भी पढ़ें-उपचुनाव की 46 सीटों का Result LIVE: गाजियाबाद से केदारनाथ, कहां जीत रहा कौन, मतगणना शुरू

बिहार की 4 सीटों पर कौन जीता?

  • बिहार की तिरारी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रशांत विशाल की जीत. 
  • बेलागंज में जेडीयू की मनोरमा देवी की जीत. 
  • रामगढ़ में बीजेपी के अशोक कुमार सिंह की जीत.
  • झाममगंज में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा  की दीपा मांझी की जीत.

किसको कितने वोट मिले

 दीपा ने 53,435 वोट और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी रोशन कुमार ने 47,490 वोट हासिल किए. जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान को 37,103 वोट मिले हैं.  बेलागंज सीट पर, जेडीयू की उम्मीदवार मनोरमा देवी अंतिम चरण की मतगणना के बाद 73,334 मत पाकर जीत हासिल करने में सफल रहीं. इस सीट पर विपक्षी महागठबंधन में शामिल राजद के उम्मीदवार विश्वनाथ कुमार सिंह को 51,943 वोट और तीसरे स्थान पर रहे जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद अमजद को 17,285 वोट मिले. बिहार उप चुनाव को 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. 

मनोरमा देवी Vs विश्वनाथ यादव

बेलागंज सीट पर जेडीयू की मनोरमा देवी की प्रतिष्ठा दांव पर थी. लेकिन अब वह ये सीट जीत गई हैं. उन्होंने आरजेडी के विश्वनाथ यादव को हरा दिया है.  इमामगंज सीट पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की दीपा मांझी, रामगढ़ सीट पर बीजेपी के अशोक सिंह भी अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे हैं. इसी तरह, तरारी में बीजेपी के विशाल प्रशांत सिंह ने भी जीत हासिल की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: Bihar में Gangwar...देख रही है सरकार? | NDTV India