बिहार के बेगूसराय में ज्‍वेलरी की दुकान के मालिक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया अपहरण और हत्या का आरोप

बताया जा रहा है कि महारथपुर गांव निवासी मनोज साह का 28 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार फतेहपुर गांव में छोटा-मोटा स्वर्ण आभूषण दुकान चलाता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार में कारोबारी की हत्या का शक
बेगूसराय:

बिहार में बीते कुछ समय से बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला बेगूसराय का है. बेगूसराय में लापता हुए ज्वेलरी शॉप के मालिक का शव मिला है. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि कारोबारी का पहले अपहरण किया गया और बाद में पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की है. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है. 

बताया जा रहा है कि मनोज साह का 28 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार फतेहपुर गांव में ज्वेलरी शॉप चलाता था. गुरुवार शाम 3 बजे उसे किसी ने फोन कर बुलाया इसके बाद वह चला गया और वापस नहीं लौटा. 3 बजे के ही करीब ही पत्नी से बात हुई तो वह किसी को आभूषण देने जाने की बात कह रख दिया था जिसके बाद से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ. रात 8 बजे तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने सिंघौल थाना में लापता होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल शुरू की थी लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया. 

शुक्रवार सुबह फतेहपुर गांव में एक चाहर दीवारी के अंदर  उसका संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया है. शव मिलने की सूचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोगों घटना स्थल पर पहुंचे और घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया. घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में सिंघौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. बताया जाता है कि सुनील कुमार पिछले 4 साल से फतेहपुर में सोने चांदी का दुकान चलाता था और घर-घर जाकर ऑर्डर मिलने पर जेबरात बेचने का काम करता था. 
 

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: Sheikh Hasina पर फैसले से पहले बांग्लादेश में क्यों मचा बवाल | BREAKING
Topics mentioned in this article