हमारे यहां तो 22 घंटे बिजली, आप अपनी जनता के बारे में सोचें... यूपी के ऊर्जा मंत्री को बिहार BJP प्रवक्‍ता का जवाब

भाजपा प्रवक्‍ता कुंतल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के माननीय मंत्रीजी को यह जानकारी नहीं है कि बिहार में अब औसतन 22 घंटे बिजली रहती है. हम बिजली भी देते हैं और अब तो 125 यूनिट तक बिजली का कोई बिल भी नहीं आता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार सरकार ने सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की योजना लागू की है.
  • उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बिहार की मुफ्त बिजली योजना पर तंज कसते हुए पहले बिजली आने की बात कही थी.
  • भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि बिहार में लालटेन युग खत्‍म हो गया है और 22 घंटे बिजली दी जा रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

बिहार सरकार के सभी घरेलू बिजली उपभोक्‍ताओं को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा के बाद बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि दिलचस्‍प बात है कि इस मुद्दे पर विरोधी दलों की बजाय एक ही पार्टी के दो नेता आमने-सामने आ गए. भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ने इस मुद्दे को लेकर बिहार सरकार पर तंज कसा था, जिसके बाद अब बिहार भाजपा के प्रवक्‍ता कुंतल कृष्‍ण ने पटलवार करते हुए कहा है कि बिहार में लालटेन युग खत्‍म हो गया है और 22 घंटे बिजली दी जा रही है. अब वो समझें कि यूपी की जनता के लिए उन्‍हें क्‍या करना है.

बिहार भाजपा प्रवक्‍ता कुंतल कृष्‍ण ने कहा, "उत्तर प्रदेश के माननीय मंत्रीजी को यह जानकारी नहीं है कि बिहार में अब औसतन 22 घंटे बिजली रहती है. हम बिजली भी देते हैं और अब तो 125 यूनिट तक बिजली का कोई बिल भी नहीं आता है. अब वो समझें कि उत्तर प्रदेश की जनता के लिए उन्‍हें क्‍या करना है. क्‍योंकि हमने तो बगल में एक उदाहरण सेट कर दिया है."

बिहार में लालटेन युग खत्‍म: भाजपा

उन्‍होंने कहा कि हम अबाध बिजली भी देते हैं और अपने छोटे उपभोक्‍ताओं के लिए बिजली का बिल नहीं आए, इसका भी प्रबंध करते हैं. बिहार में अब लालटेन युग खत्‍म हो चुका है. अब घर-घर बिजली है और लगभग 24 घंटे बिजली है.

Advertisement

यूपी के ऊर्जा मंत्री ने ये कहा था-

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बिहार में मुफ्त बिजली को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में तंज कसते हुए कहा कि कहा कि बिहार में पहले बिजली आएगी तब ही न मुफ्त होगी. साथ ही उन्‍होंने कहा कि हम बिजली दे रहे हैं.

Advertisement

हालांकि ऊर्जा मंत्री का वीडियो वायरल होने के बाद उनका एक और वीडियो डाला गया, जिसमें उन्‍होंने बिहार की मुफ्त बिजली योजना की तारीफ की और कहा कि नीतीश कुमार अच्‍छा शासन चला रहे हैं.

Advertisement

विपक्षी दलों को मिल गया मुद्दा

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री शायद भूल गए कि बिहार में एनडीए की सरकार है. हालांकि विपक्षी दलों को यह याद रहा और उन्‍होंने इस मुद्दे को लपकने में देर नहीं की. कांग्रेस ने कहा कि इस बयान ने नीतीश कुमार की भाजपा के मंत्री ने ही पोल खोल दी है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pralhad Joshi On Bihar SIR: बिहार में चल रहे Voter List Revision पर क्या बोले प्रह्लाद जोशी?