बिहार बीजेपी के नेताओं ने अमित शाह से की मुलाकात, नीतीश कुमार पर तुष्टिकरण का लगाया आरोप

चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी और सांसद राम कृपाल यादव, गोपाल जी ठाकुर और अशोक कुमार यादव शामिल थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उनसे राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब करने का आग्रह किया. चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी और सांसद राम कृपाल यादव, गोपाल जी ठाकुर और अशोक कुमार यादव शामिल थे.

चौधरी ने शाह से मुलाकात के बाद संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल है, चाहे वह मुहर्रम के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में हुई झड़पों की घटनाएं हों या राज्य में दलितों के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं हों.'' उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है और राज्य में अपराधियों को संरक्षण दे रही है.

चौधरी ने कहा, ‘‘हमने इस संबंध में आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उनसे राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगने का अनुरोध किया.'' बिहार के कैमूर जिले के भभुआ में शनिवार को मुहर्रम के दिन दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प हो गई थी, जिसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को कमान संभालनी पड़ी.

भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष चौधरी ने आरोप लगाया, ‘‘भागलापुर, कैमूर, गया, दरभंगा, मोतिहारी और कटिहार में (दो समुदायों के बीच) संघर्ष की स्थिति पैदा हो गई, क्योंकि सरकार तुष्टिकरण में लिप्त है और कोई पुलिस बल तैनात नहीं किया गया था.''

ये भी पढ़ें- :

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mokama से बाहुबली Anant Singh का धमाकेदार Interview | Bihar Elections | Nitish Kumar | RJD | JDU
Topics mentioned in this article