बिहार : भीम आर्मी के नेता की गोली मारकर हत्‍या, आक्रोशित समर्थकों ने जमकर किया बवाल

पुलिस के मुताबिक, हाजीपुर के लालगंज थाना क्षेत्र के पंचदमिय गांव  में भीम आर्मी के संयोजक राकेश पासवान को गोली मार दी. उन्‍हें सीने में चार गोली लगी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
राकेश पासवान की हत्‍या के बाद उनके समर्थकों ने जमकर बवाल किया.
पटना :

बिहार के हाजीपुर में बेखौफ बदमाशों ने भीम आर्मी के जिला संयोजक राकेश पासवान की गुरुवार को गोली मारकर हत्‍या कर दी. इस हत्‍या के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल किया. गुस्‍साए लोगों ने लालगंज में कई जगहों पर तोड़फोड़ की है. कई दुकानों, वाहनों और घरों को निशाना बनाया गया है. गुरुवार देर रात पोस्‍टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बाद में आज अंतिम संस्‍कार के लिए जुलूस की शक्‍ल में शवयात्रा निकाली गई, जिसमें भी उनके समर्थक काफी उग्र नजर आए. 

हेडक्‍वार्टर डीएसपी देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि हाजीपुर के लालगंज थाना क्षेत्र के पंचदमिय गांव में भीम आर्मी के संयोजक राकेश पासवान की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. उन्‍हें सीने में चार गोली लगी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. खून से लथपथ राकेश पासवान को उनके परिजन और समर्थक जिला अस्‍पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया. 

आक्रोशित समर्थकों ने किया उत्‍पात 

राकेश पासवान की हत्‍या की खबर मिलने के बाद बड़ी संख्‍या में उनके समर्थक अस्‍पताल पहुंच गए. साथ ही इलाके में जमकर तोड़फोड़ की गई है. आक्रोशित समर्थकों के उत्‍पात के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. 

Advertisement

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस 

वहीं राकेश पासवान की शवयात्रा के दौरान भी उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की है. इस मामले में पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है. 

Advertisement

काली पगड़ी के शौकीन थे पासवान 

मृतक राकेश पासवान पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे. साथ ही उन्‍हें काली पगड़ी का शौक था और अक्‍सर उन्‍हें काले कपड़े पहने देखा जाता था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* पश्चिम बंगाल, झारखंड में ED की छापेमारी के बाद 7 लोग गिरफ्तार, सरकारी जमीन हड़पने का आरोप
* गर्मी का कहर, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी की ‘लू' की चेतावनी
* "2024 के लिए PM पद खाली नहीं": विपक्षी नेताओं के साथ CM नीतीश की बैठक पर गिरिराज सिंह का तंज

Advertisement
Featured Video Of The Day
How NASA Astronauts Survive In Space? Oxygen से लेकर Water तक समझिए हर एक Struggle | Sunita Williams