बिहार विधानसभा अध्यक्ष की विधायकों को नसीहत, "अगर हम अपनी जवाबदेही को नहीं समझेंगे तो वही शेर हमें खा जाएगा"

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई वीरेंद्र और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संजय सरावगी के बीच मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले उस समय तकरार हो गया था जब वे शराबबंदी को लेकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मंगलवार को उस समय विधायक के बीच तकरार हो गई जब वे शराबबंदी को लेकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे
पटना:

बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन परिसर में मंगलवार को प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक समूहों के दो विधायक के बीच नोंक-झोंक और अपशब्दों के उपयोग की निंदा करते हुए बुधवार को इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई वीरेंद्र और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संजय सरावगी के बीच मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले उस समय तकरार हो गया था जब वे शराबबंदी को लेकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बुधवार को कहा, ‘‘कल एक दुर्लभ दिन था जब इस सदन ने शत-प्रतिशत कार्य किया. सदस्यों ने अपने सभी निर्धारित प्रश्न पूछे और सरकार ने इनका उत्तर दिया. लेकिन हम एक और खेदजनक कारण से चर्चा में हैं.''

'शराबबंदी बिहार में नाकाम' : विधानसभा परिसर में शराब की बोतलें मिलने पर तेजस्‍वी यादव 'हमलावर'

उन्होंने सदस्यों को सदन की प्रतिष्ठा का ख्याल रखने की नसीहत देते हुए कहा कि जनता की अपेक्षा हम सभी के लिए अग्नि परीक्षा की तरह है.  विधायिका की सदस्यता की तुलना शेर की सवारी से करते हुए सिन्हा ने चेतावनी दी, ‘‘अगर हम अपनी जवाबदेही को नहीं समझेंगे कि तो वही शेर हमें खा जाएगा.'' भाजपा के वरिष्ठ नेता सिन्हा ने यह भी कहा, ‘‘मैं लंबे समय तक से इस सदन का सदस्य रहा हूं. मेरे लिए सभी सदस्य परिवार की तरह हैं. इस परिवार के मुखिया के रूप में मैं आप सभी से आग्रह करता हूं, भले ही चाहे आप विपक्ष में हों या सत्ता में, एक-दूसरे के खिलाफ ऐसे निराधार आरोप लगाने से बचना चाहिए जो इस सदन की प्रतिष्ठा को धूमिल करते हैं.''

बिहार: निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक पारित, अब आसानी से खुल पाएंगे निजी कॉलेज

बिहार विधानसभा परिसर में मिली शराब की बोतलें, नीतीश कुमार को देनी पड़ी सफाई

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: साध्वी भुवनेश्वरी गिरी का युवाओं को संदेश, 'हैलो-हाय छोड़िए, अब प्रणाम बोलिए'
Topics mentioned in this article