IAF Helicopter Crash: बिहार में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, बाढ़ पीड़ितों को खाने के पैकेट बांटते वक्त हुआ हादसा

IAF Helicopter Crash in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के पास भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, उसमें सवार पायलट सहित सभी जवान सुरक्षित

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bihar IAF Helicopter Crash, Bihar Flood: नाविकों ने वायुसेना के पायलट और जवानों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित निकाल लिया.
मुजफ्फरपुर:

Muzaffarpur Helicopter Crash: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड घनश्यामपुर पंचायत के बेसी बाजार के पास सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होकर पानी में गिर गया. इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार जवानों में से एक जवान घायल हो गया. स्थानीय नाविक जवानों को सुरक्षित स्थान पर ले गए. जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. बताया जाता है कि यह हादसा तब हुआ जब हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी की ओर जा कहा था. हेलीकॉप्टर से बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन के पैकेट गिराए जा रहे थे, इसी दौरान हादसा यह दुर्घटना हो गई.

आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने एक बयान में कहा है कि, पायलट की सूझबूझ से बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा टल गया. इंजन फेल होने के बाद पायलट ने पानी में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की. हेलीकॉप्टर में सवार सभी एयरफोर्स जवान और पायलट सुरक्षित हैं.

पानी में लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया. पायलट और घायल जवानों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा जा रहा है. एसडीआरएफ की टीम ने हेलीकॉप्टर क्रैश होते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार ने कहा है कि हेलीकॉप्टर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में राहत सामग्री गिराने के बाद दरभंगा से लौट रहा था. उन्होंने कहा, 'हेलीकॉप्टर ने औराई प्रखंड के अंतर्गत आने वाले बाढ़ वाले इलाके में आपात लैंडिंग की. हेलीकॉप्टर में भारतीय वायुसेना के जवान सवार थे और अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाल लिया था.'

मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा, 'सभी चार लोग सुरक्षित हैं. हालांकि, एहतियात के तौर पर और स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज के लिए उन्हें श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें-

70 साल से नेपाल के साथ करार, फिर भी बिहार में क्यों हर साल 'जल प्रलय', कहां नाकाम हो रही सरकार?

बिहार में बाढ़ का कहर: सहरसा पहुंचे चिराग, तेजस्वी-राहुल को खूब सुनाया

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: भारत और कुवैत के बीच हो सकते हैं ये अहम समझौते
Topics mentioned in this article