कटिहार में वन विभाग की टीम पर हमले के आरोप में 11 गिरफ्तार, 60 के खिलाफ मामला दर्ज 

कटिहार रेंजर सत्येंद्र कुमार झा ने कहा कि अवैध आरा मिल इस क्षेत्र के लिए बड़ी चुनौती है. पिछले एक साल में करीब 47 अवैध आरा मिलों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और करीब 100 लोगों को आरोपी बनाया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
वन विभाग ने इलाके में पिछले साल भर में 47 अवैध आरा मिलों के खिलाफ कार्रवाई की है.
पटना:

बिहार (Bihar) के कटिहार में 25 दिसंबर को वन विभाग (Forest Department) की टीम पर हुए हमले के बाद पुलिस प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, हमले के दौरान इंजन ऑयल छिड़ककर वन विभाग की टीम को जिंदा जलाने की कोशिश भी की गई थी. रौतारा थाना क्षेत्र के महनाथपुर पंचायत महेशवा गांव में मोहम्मद इब्राहिम की अवैध आरा मिल को हटाने के दौरान अचानक ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्‍होंने वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया था. हमले में वन विभाग के अधिकारियों की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई थी. इस मामले में हमले का वीडियो भी सामने आया है. 

कटिहार के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने कहा कि इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि करीब 30 लोगों को नामजद और 30 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करते हुए सभी लोगों की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है. 

47 अवैध आरा मिलों के खिलाफ कार्रवाई 

कटिहार रेंजर सत्येंद्र कुमार झा ने कहा कि अवैध आरा मिल इस क्षेत्र के लिए बड़ी चुनौती है. पिछले एक साल में 47 अवैध आरा मिलों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और करीब 100 लोगों को आरोपी बनाया गया है. 

Advertisement
60 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मामला 

उन्‍होंने बताया कि इस मामले में करीब 60  लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है, जिसमें फिलहाल 11  लोग गिरफ्तार भी हुए हैं. साथ ही उन्‍होंने कहा कि वन विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* बिहार में दीघा-सोनपुर 6 लेन पुल को मिली मंजूरी, मोदी कैबिनेट ने लिए कई अहम फैसले
* बिहार: जमुई में कैदी की मौत के बाद हंगामा, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, थानाध्यक्ष सहित 2 घायल
* खुशखबरी: नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, 4 लाख नियोजित शिक्षकों को मिलेगा राज्य कर्मी का दर्जा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pushpa 2 Trailer Launch in Patna: आखिर बिहार में पुष्पा को क्यों पड़ा झुकना? | Allu Arjun
Topics mentioned in this article