दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेशी करेंसी की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद, 3 गिरफ्तार

एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर जब 3 तजाकिस्‍तानी नागरिकों के बैग की तलाशी ली गई, तब उनके पास 7,20,000 अमेरिकी डॉलर और 4,66,200 यूरो बरामद हुए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नोटों की ये खेप 21 जुलाई को टर्मिनल 3 पर कस्टम विभाग ने बरामद की
नई दिल्‍ली:

दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेशी करेंसी की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की गई है. एयरपोर्ट से 10 करोड़ से ज्यादा कीमत के विदेशी नोट जब्त किये गए हैं. बताया जा रहा है कि नोटों की ये खेप 21 जुलाई को टर्मिनल 3 पर कस्टम विभाग ने बरामद की. विदेशी करेंसी के साथ तीन तजाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्ता किया गया है. ये तीनों इस्तांबुल जा रहे थे. 

एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर जब 3 तजाकिस्‍तानी नागरिकों के बैग की तलाशी ली गई, तब उनके पास 7,20,000 अमेरिकी डॉलर  और 4,66,200 यूरो बरामद हुए. ये करेंसी भारतीये रुपये में 10 करोड़ रुपये के बराबर है.

कस्‍टम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग है. उन्होंने बताया कि विदेशी मुद्रा सामान में रखे जूतों के अंदर छिपाई गई थी.

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Weather Update: North India में गर्मी का कहर! 20 शहरों में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान | April | IMD
Topics mentioned in this article