प्रफुल्ल पटेल को बड़ी राहत, ED कार्रवाई अवैध घोषित, 180 करोड़ की संपत्ति वापस मिली

अटैचमेंट ऑर्डर को खारिज करते समय अपीलेट ट्रिब्यूनल ने प्रफुल्‍ल पटेल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को अवैध बताया और कहा कि यह संपत्तियां मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल नहीं थीं और ना ही इकबाल मिर्ची से जुड़ी थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रफुल्ल पटेल के इन फ्लैट्स की कीमत करीब 180 करोड़ रुपए है. (फाइल)
मुंबई:

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्‍ल पटेल (Praful Patel) को अपीलेट ट्रिब्‍यूनल से मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी राहत मिली है. ट्रिब्‍यूनल ने प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) को प्रफुल्‍ल पटेल की जब्‍त संपत्ति को छोड़ने का आदेश दिया है. ईडी ने प्रफुल्ल पटेल के मुंबई स्थित सीजे हाउस में 12 वें और 15 वें फ्लोर के कुछ फ्लैट्स को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत अटैच किया था, जिसके बाद अब अपीलेट ट्रिब्यूनल ने उन्हें वापस लौटाने का आदेश दिया है.

प्रफुल्ल पटेल के इन फ्लैट्स की कीमत करीब 180 करोड़ रुपए है, जो उनकी पत्नी वर्षा और उनकी कंपनी मिलेनियम डेवलपर के नाम पर रजिस्टर थी. ईडी ने आरोप लगाया था कि ये संपत्तियां ड्रग माफिया इकबाल मिर्ची की विधवा से अवैध लेनदेन के जरिए हासिल की गई थीं. 

ट्रिब्‍यूनल ने ईडी की कार्रवाई को बताया अवैध

अटैचमेंट ऑर्डर को खारिज करते समय अपीलेट ट्रिब्यूनल ने कहा कि प्रफुल्‍ल पटेल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई अवैध थी, क्योंकि ये संपत्तियां मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल नहीं थीं और ना ही इकबाल मिर्ची से जुड़ी थीं. ट्रिब्यूनल ने अपने आदेश में कहा कि सीजे हाउस में हाजरा मेमन और उनके दो बेटों की 14,000 वर्ग फुट की संपत्ति अलग से कुर्क की गई थी, इसलिए प्रफुल्‍ल पटेल की अन्य 14,000 वर्ग फुट की संपत्ति को दोहरी कुर्की की आवश्यकता नहीं थी, क्योंकि यह सीजे हाउस की आय का हिस्सा नहीं था. 

Advertisement

अटैच करने का आदेश जारी करते वक्‍त ED ने कहा था ये   

ईडी ने इन फ्लैट्स को अटैच करने का आदेश जारी करते वक्‍त कहा था कि प्रफुल्ल पटेल ने यह प्रॉपर्टी हाजरा मेमन से खरीदी है. मेमन और उनके दो बेटों को पहले ही भगोड़ा घोषित कर दिया गया है, इसलिए इन प्रॉपर्टीज को अटैच किया गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* "किसी गलत काम का कोई सबूत नहीं...", एयर इंडिया-इंडियन एयरलाइन्स विलय केस पर CBI की 'क्लोज़र रिपोर्ट'
* मराठा आरक्षण पर भुजबल की ओर से सरकार की आलोचना राकांपा का आधिकारिक रुख नहीं : पटेल
* "नवाब मलिक कहां बैठते हैं, यह कोई मुद्दा नहीं..." : फडणवीस और अजित पवार में 'तकरार' के बीच प्रफुल्ल पटेल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill Parliament News: सदन में वक्फ बिल पेश होने से पहले सरकार पर Aklhilesh Yadav के बड़े आरोप
Topics mentioned in this article