जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों के बड़े ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार बरामद

Jammu-Kashmir Police : डोडा के प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अब्दुल कयूम ने बताया कि उनकी टीम ने टांटा जंगल में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और हथियार समेत गोला-बारूद बरामद किया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Jammu Kashmir में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर
भद्रवाह :

जम्मू- कश्मीर में सुरक्षाबलों को स्वतंत्रता दिवस के पहले एक बड़ी कामयाबी मिली है.पुलिस ने शुक्रवार को डोडा जिले के टांटा जंगल में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए विशेष अभियान समूह (एसओजी) और अन्य सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने तहसील कहारा के टांटा वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया और हथियारों का जखीरा जब्त किया.डोडा के प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अब्दुल कयूम ने बताया कि उनकी टीम ने टांटा जंगल में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और हथियार समेत गोला-बारूद बरामद किया.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: New Delhi विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वोट देने को बेताब ये 40 नेत्रहीन वोटर