भूटान के राजा तीन अप्रैल से तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगे, संबंधों को विस्तार देने पर होगी बात

विदेश मंत्रालय ने उनकी यात्रा की घोषणा करते हुए कहा कि वांगचुक के साथ भूटान के विदेश व विदेश व्यापार मंत्री टैंडी दोरजी और भूटान की शाही सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भूटान के राजा तीन अप्रैल से तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगे.
नई दिल्ली:

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक सोमवार को तीन दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली आएंगे. इस दौरान वह दोनों देशों के करीबी द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के लिए विभिन्न नेताओं से बातचीत करेंगे. बातचीत विशेष तौर पर आथिक एवं विकास सहयोग के बारे में होगी. भूटान के राजा भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे.

विदेश मंत्रालय ने उनकी यात्रा की घोषणा करते हुए कहा कि वांगचुक के साथ भूटान के विदेश व विदेश व्यापार मंत्री टैंडी दोरजी और भूटान की शाही सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी आएंगे. विदेश मंत्रालय ने बताया, ‘‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के न्योते पर भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक तीन से पांच अप्रैल तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे.''

बयान में कहा गया कि राजा की यात्रा दोनों देशों के बीच लंबे समय से उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की पंरपरा के तहत हो रही है. विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘ भारत और भूटान करीबी मित्रता और सहयोग को साझा करते हैं जो समझ और आपसी विश्वास पर आधारित है.''

यह भी पढ़ें-
"पहले की सरकारें तुष्टिकरण ही करती थीं लेकिन हम...", पीएम मोदी ने MP को दी वंदे भारत ट्रेन की सौगात
इस बार बहुत 'सताएगी' गर्मी, बिजली आपूर्ति में कमी भी बढ़ाएगी चिंता

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस के हमलों से तबाह हुआ Odessa Port, Ground Zero पर NDTV