भूपेश बघेल का बेटे चैतन्य को ED का नोटिस मिलने से इनकार, कार्रवाई के बाद BJP पर लगाया यह आरोप

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि उनके बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पूछताछ के लिए पेश होने का कोई नोटिस नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि ईडी का इस्तेमाल मुझे बदनाम करने के लिए किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि उनके बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने के लिए कोई नोटिस नहीं मिला है. शनिवार को बघेल का यह बयान उन खबरों के बीच आया है जिनमें कहा गया है कि बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को 15 मार्च को केंद्रीय एजेंसी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने के लिए बुलाया गया है. इससे पहले ईडी ने 10 मार्च को भूपेश बघेल और उनके बेटे के छत्तीसगढ़ में स्थित ठिकानों पर तलाशी ली थी. 

शनिवार को चैतन्य से पूछताछ होने की खबर सामने आने के बाद मीडियाकर्मियों ने शनिवार सुबह से ही भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास और रायपुर के फायर ब्रिगेड चौक स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम में स्थित ईडी के दफ्तर के बाहर डेरा डाल दिया था.

बेटे को ईडी के नोटिस पर क्या बोले भूपेश बघेल

बघेल से भिलाई स्थित उनके घर के बाहर जब संवाददाताओं ने उनके बेटे के ईडी के सामने पेश होने को लेकर सवाल किया. इस पर बघेल ने कहा कि यदि नोटिस नहीं मिला है तो (ईडी के पास) जाने का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने कहा कि जब समन तामील होगा, तो उसका अनुपालन किया जाएगा.

बघेल ने कहा,''ईडी का काम मीडिया में सनसनी फैलाना है.. एजेंसी का इस्तेमाल लोगों को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. अब तक वे यही करते आ रहे हैं. मेरे खिलाफ सात साल से सीडी का मामला चल रहा था. हाल ही में अदालत ने मुझे सभी आरोपों से बरी कर दिया. यह एक राजनेता को बदनाम करने की भाजपा की साजिश है.'' 

ईडी ने 10 मार्च को कथित शराब घोटाला मामले में उनके बेटे के खिलाफ धनशोधन जांच के तहत दुर्ग जिले के भिलाई में भूपेश बघेल के आवास पर छापा मारा था. इसके अलावा चैतन्य के कथित करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल समेत 13 और ठिकानों पर भी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तलाशी ली गई थी.

Advertisement

भूपेश बघेल के आवास पर ईडी की कार्रवाई

यह तलाशी करीब आठ घंटे तक चली थी. इस दौरान ईडी ने लगभग 30 लाख रुपये नकद और कुछ दस्तावेज जब्त किए थे. छापेमारी के बाद, अपुष्ट खबरें थीं कि चैतन्य को ईडी ने शनिवार को अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था. तलाशी के दौरान अपने घर पर मौजूद भूपेश बघेल ने कहा था कि ईडी की कार्रवाई भाजपा की हताशा का नतीजा है.

राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने 11 मार्च को इस कार्रवाई के विरोध में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और ईडी के पुतले जलाए थे. ईडी के अनुसार, राज्य में कथित शराब घोटाला 2019 और 2022 के बीच हुआ था, जब समय छत्तीसगढ़ में बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस का शासन था.ईडी ने पहले कहा था कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के कारण राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ. इस वजह से शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों की जेब में 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की रकम गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें: जब ट्रंप ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर वॉशिंगटन से हटवा दिए थे टेंट, पढ़ें क्या कुछ हुआ था

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Parliament Speech: 'कुछ लोग पहलगाम में निर्दोषों की हत्या में अपनी राजनीति तराश रहे थे'
Topics mentioned in this article